- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- सागर मोटर्स के सभी...
सागर मोटर्स के सभी शोरुमों में टाटा की टिगोर व पंच की आईसीएनजी कार लॉन्च
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा।टाटा की आईसीएनजी रेंज की कारों को 11अगस्त को टाटा मोटर्स के नंबर वन कार डीलर सागर मोटर्स द्वारा बहुत धूमधाम से लॉन्च किया गया।इन कारों को सागर मोटर्स के सभी शोरूमों में लॉन्च किया गया।इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित विभन्न शोरूमों पर कारों को लॉन्च किया गया।सर्वप्रथम नोएडा में स्थित सेक्टर 63 शोरुम में कारों को मुख्य अतिथि एआरटीओ सियाराम वर्मा द्वारा लॉन्च किया गया।उसके बाद ग्रेटर नोएडा में स्थित शोरुम में कारों को मुख्य अतिथि एसपी ग्रेटर नोएडा अरविंद कुमार द्वारा लॉन्च किया गया।
आखिर में नोएडा के सेक्टर 5 स्थित शोरुम में कारों को मुख्य अतिथि थाना प्रभारी फेस-1 ध्रुव प्रकाश दुबे द्वारा लॉन्च किया गया।इस दौरान सागर मोटर्स के एमडी वरुण सागर केअनुसार, टाटा मोटर्स के पास अब ट्विन सिलेंडर आईसीएनजी रेंज की कारें हैं, जिनमें अल्ट्रोज़ और पंच को 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है और इनमें सनरुफ की भी सुविधा हैं।वही टियागो और टिगोर सीएनजी को 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है।सभी कारों में बहुत अच्छा बूट स्पेस और बेहतरीन फीचर्स हैं।
वही जीएम सेल्स वीरेंद्र खारी के अनुसार अब टाटा मोटर्स के पास बहुत अच्छी भारतीय कारें हैं जो हर आयु वर्ग के भारतीय ग्राहकों के लिए उपयुक्त हैं और टाटा की सभी कारों की बाजार में मांग है।ग्राहक इन कारों को चलाकर काफी खुश और उत्साहित महसूस करते है एवं Vocal for Local को ग्राहक प्रोत्साहन प्रदान कर रहे हैं।उम्मीद है कि टाटा की ये आईसीएनजी कारें बाजार में खूब धमाल मचा सकती हैं।