नोएडा

जेवर एयरपोर्ट पर जमीन खरीदने वालों को लगा बड़ा झटका

Special Coverage News
12 Aug 2018 7:06 AM GMT
जेवर एयरपोर्ट पर जमीन खरीदने वालों को लगा बड़ा झटका
x

गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर में एक हवाईअड्डे का निर्माण किया जा रहा है. इस हवाईअड्डे के चलते जल्द ही जल्द कुछ लोंगों ने जमीन खरीद ली थी. ताकि सरकार से मुआवजे के रूप में बड़ी रकम हासिल की जाय.


सरकार ने इस मुआवजे में बदलाब करते हुए यह घोषणा कर दी है कि बाहरी लोंगों द्वारा जो जमीन खरीदी गई है उनको सरकारी मुआवजे का 60 प्रतिशत और जमीन के पूर्व मालिक को चालीस प्रतिशत मुआवजा दिया जाएगा. इससे जमीन मालिकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है तो खरीदने वालों के होश उड़ गए है. मोटी रकम के लालच में कहीं वो अपनी पूंजी भी न गंवा बैठे.


बता दें कि जैसे है यह खबर आई कि नोएडा के जेवर में हवाईअड्डे का निर्माण होगा. जमीन की कीमतें एकदम तेज हो गई. कुछ बाहरी बड़े लोंगों कई कई एकड़ जमीन खरीद ली, अब इस आदेश के बाद उनको एक बड़ा झटका लगा है.

Next Story