नोएडा

भक्ति के लिए भगवान श्रीराम से बड़ा आराध्य स्वरुप कोई नहीं : जगतगुरु रामभद्राचार्य

Shiv Kumar Mishra
29 July 2023 8:54 PM IST
भक्ति के लिए भगवान श्रीराम से बड़ा आराध्य स्वरुप कोई नहीं : जगतगुरु रामभद्राचार्य
x
श्रीराम कथा का विस्तार करते हुए जगतगुरु ने कहा कि भगवान भक्त के बिना और भक्त भगवान के बिना नहीं रह सकते हैं , और जहां भक्त में मन में भगवान हैं वही भारत है ।

नोएडा (धीरेन्द्र अवाना) : श्री हनुमान सेवा न्यास और श्रीराम राज फाउंडेशन द्वारा जगतगुरु रामभद्राचार्य द्वारा नोएडा स्टेडियम में संचालित श्री रामकथा आज तीसरे दिन शाम पांच बजे से प्रारंभ हुयी।

अवकाश का दिन होने के नाते पंडाल में अधिक भीड़ दिखाई दी।वही मीडिया प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि छुट्टी के दिन को देखते हुए अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई थी ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।मंच पर कथा से पूर्व आज संगीत का कार्यक्रम रखा गया।जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका नलिनी निगम ने अपने भजनो द्वारा श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।उसके बाद जगतगुरु के मंच पर आते ही श्रृद्धालओं द्वारा जय श्री राम और नमो राघवाय का उदघोष प्रारंभ हो गया।जगतगुरु ने कथा को प्रारंभ करते हुए हनुमान चालीसा की चौपाई दोहराते हुए कहा कि भक्ति के लिए भगवान श्री राम से बड़ा आराध्य स्वरूप कोई नहीं जिसको स्वयं शिव पाँच बार प्रणाम करते हैं।कथा के दौरान सीता हरण के पश्चात श्री राम की व्याकुलता का वर्णन करते हुए बताया कि किस प्रकार राम सीता की तलाश में जंगलों में भटक रहे थे और पशु पक्षियों से पूछ रहे थे हे।


श्रीराम कथा का विस्तार करते हुए जगतगुरु ने कहा कि भगवान भक्त के बिना और भक्त भगवान के बिना नहीं रह सकते हैं , और जहां भक्त में मन में भगवान हैं वही भारत है ।

कथा के तीसरे दिन जगतगुरु ने संगीतमय माहौल ने रामचरितमानस की चौपाइयों का व्याख्यान किया , जटायु की व्यथा राम की व्याकुलता का बड़ा मार्मिक वर्णन किया ।

श्रद्धालुओं को राम के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया और माताओं बहनों को सीता माँ के चरित्र का पालन करने का आदेश दिया

गुरु जी ने कहा कि मैं कोई वीआइपी नहीं हूँ मैं राम और राम के भक्तों का सेवक हूँ और यही जीवन की उपलब्धि है।कथा में विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार , शौर्य चक्र विजेता योगेन्द्र सिंह , लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मंच पर गुरु जी आशीष लिया।आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आने और राम के नाम की महिमा को समझने का अनुरोध किया।आज बारिश की वजह से लोगों को थोड़ी असुविधा हुयी लेकिन श्री राम कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं इन सभी समस्याओं को दरकिनार कर दिया।वही कल मीड़िया कर्मी के साथ दुर्व्यवहार भामले को गंभीरता से लेते हुये आयोजकों ने आज मीड़िया कर्मीयों के लिए बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की।

Next Story