नोएडा

आम लोगों के डेबिट कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
9 April 2021 12:15 PM IST
आम लोगों के डेबिट कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों गिरफ्तार
x

(1)एटीएम में आने वाले बुजुर्ग और अनपढ़ो को मदद के बहाने आरोपी बनाते थे अपना शिकार

(2)आरोपियों ने सैंकड़ों लोगों के साथ ठगी करके बनाया शिकार

(3)आरोपियों के कब्जे से कई बैंकों के 172 डेबिट कार्ड, साढ़े आठ हजार रुपये और एक कार बरामद हुयी

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब थाना सैक्टर-39 पुलिस ने आम लोगों के डेबिट कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को सेक्टर 76 से गिरफ्तार किया है।आरोपियों की पहचान दिल्ली के कृष्णानगर निवासी शाहनवाज, सज्जन और दिल्ली के जाफराबाद निवासी शादीन हुई है।पुलिस ने इनके कब्जे से कई बैंकों के 172 डेबिट कार्ड, साढ़े आठ हजार रुपये और एक कार बरामद की है।पुछताछ में

आरोपियों ने बताया कि वह ऐसे एटीएम बूथ पर जाते थे जहां सुरक्षाकर्मी नहीं होता था।जब वहां कोई बुजुर्ग या अनपढ़ पैसे निकालने आता था तो उसकी मदद के बहाने डेबिट कार्ड बदल लेते थे।फिर तकनीकी खराबी बताकर व्यक्ति को वापस भेज देते थे।इसके बाद खुद उसके डेबिट कार्ड से रुपये निकाल लेते थे।इस तरह आरोपियों ने सैंकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया।

Next Story