![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- बाइक बोट प्रकरण में...
बाइक बोट प्रकरण में मास्टर मांइड संजय भाटी के दो भाई समेत तीन लोग गिरफ्तार
![बाइक बोट प्रकरण में मास्टर मांइड संजय भाटी के दो भाई समेत तीन लोग गिरफ्तार बाइक बोट प्रकरण में मास्टर मांइड संजय भाटी के दो भाई समेत तीन लोग गिरफ्तार](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2020/10/07/304592-whatsappimage2020-10-07at72450pm.webp)
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। अपराध पर अंकुश लगाने वाली एसटीएफ को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब एसटीएफ की नोएडा युनिट ने बाइक बोट प्रकरण मामले में मास्टर मांइड संजय भाटी के दो भाई समेत तीन लोग गिरफ्तार किया।इनमें से दो व्यक्ति इस मामले में वांछित चल रहे थे।
आपको बता दे पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ कठोर कारवाई करके जेल भेजा जा रहा है।इसी क्रम में मंगलवार देर रात यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट ने आर्थिक अपराध शाखा(ईओडब्ल्यू) के साथ मिलकर बाइक बोट केस में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।जिनकी पहचान सचिन भाटी और पवन भाटी पुत्र रतन सिंह भाटी निवासी ग्राम चीती थाना दनकौर गौतमबुद्ध नगर और करणपाल सिंह पुत्र केहरी सिंह निवासी एफ 83 गंगा सागर डिफैन्स कालौनी थाना गंगानगर मेरठ को हापुड़ चुंगी से गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त करणपाल व सचिन भाटी की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था एसटीफ ने ईओडब्ल्यू के सहयोग से बाइक बोट केस में गिरफ्तार करके थाना दादरी में अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए दाखिल किया है।अभियुक्तों के विरुद्ध बाईक बोट से सम्बन्धित कई दर्जन मुकदमे पंजीकृत है।