- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा मीडिया क्लब में...
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।नोएडा मीडिया क्लब ने वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र अवाना की पूज्य माताजी स्वर्गीय पनमेश्वरी देवी व पत्रकार सुनील अवाना के पूज्य पिताजी स्वर्गीय अमीचंद्र अवाना एंव चचरे भाई राजेन्द्र अवाना की स्मृति में एक शोक सभा आयोजित की गयी।जिसमें वहा मौजूद पत्रकारों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
बता दे कि वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र अवाना की माताजी स्वर्गीय पनमेश्वरी देवी का स्वर्गवास दिनांक 16 दिसंबर कालष्ठमी के दिन हो गया था।वही पत्रकार सुनील अवाना के स्वर्गीय पिताजी अमीचन्द्र अवाना का स्वर्गवास दिनांक 16/7/2022 एंव चचरे भाई राजेन्द्र अवाना का स्वर्गवास दिनांक 16/12/2022 को हो गया था।इनके लिए नोएडा के सैक्टर-29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमें स्वर्गीय पनमेश्वरी देवी,अमीचन्द्र अवाना एंव राजेन्द्र अवाना की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से कामना की।
इस दौरान वहा मौजूद पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र अवाना व प्रकार सुनील अवाना को सांत्वना दी।कार्यक्रम में नोएडा मीडिया क्लब के पदाधिकारी रिंकू यादव(उपाध्यक्ष) इकबाल चौधरी,(उपाध्यक्ष) सौरव राय (उपाध्यक्ष),हरवीर चौहान (प्रवक्ता),मनोज भाटी(कोषाध्यक्ष), जगत अवाना,देव गुर्जर,विमल सेहरावत,योगेश राणा,अनुज गुप्ता, पवनराज सिंह,अनीस अहमद, ईश्वरचंद्र,हिमांशु शुक्ला,ऐ के लाल,अंजना भागी,संगीता चौधरी,आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।