- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा में कोहरे के...
नोएडा में कोहरे के चलते दो बसें और महिंद्रा की गाडी टकराई, छह घायल, डीसीपी मौके पर पहुंचे
नोएडा: कोतवाली दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा जाने वाले एक्सप्रेस पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने 2 बसें यूपी 83 AT 85 09 व बस नंबर यूपी 75 AT 2727 बसे आपस में टकरा गई. पीछे महिंद्रा टीयूवी 300 DL 3CCP 21 30 पीछे से आकर टकरा गई. यह जानकारी डीसीपी ज़ोन थर्ड ने दी.
डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में कुल 6 लोग घायल हैं. जिनको कैलाश हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा एडमिट करा दिया गया है. काफी घना कोहरा है. पुलिस मौके पर मौजूद है. क्रेन से गाड़ियों को हटवा दिया गया है, ट्रैफिक बिल्कुल नॉर्मल है और सभी घायल खतरे से बाहर है.
घायलों के नाम इस प्रकार हैं
1.अनिरुद्ध उम्र 35 वर्ष पुत्र धर्मपाल निवासी आर्य पुरम दिल्ली
2.राशिद उम्र 20 वर्ष पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ओखला मंडी नई दिल्ली
3. रोहित उम्र 21 वर्ष पुत्र अरविंद निवासी ईस्ट पटेल नगर दिल्ली
4. अमन उम्र 21 वर्ष पुत्र करण सिंह निवासी मोती बाग एक्सटेंशन के पास साउथ दिल्ली
5.सुनील चौधरी उम्र 26 वर्ष पुत्र गोपाल चौधरी निवासी पटेल नगर नई दिल्ली
6.ज़ाकिर उम्र 26 वर्ष पुत्र उमर मोहम्मद निवासी ओखला मंडी दिल्ली