नोएडा

पीलीभीत में मास्क और सेनेटाइजर की ओवररेटिंग पर दो मेडिकल किये एसडीएम ने सीज

Shiv Kumar Mishra
19 March 2020 7:03 AM GMT
पीलीभीत में मास्क और सेनेटाइजर की ओवररेटिंग पर दो मेडिकल किये एसडीएम ने सीज
x

पीलीभीत में सख्ती के बाद भी शहर के कुछ मेडिकल स्टोर पर मॉस्क और सेनेटाइजर की ओवररेटिंग हो रही थी। इस पर शिकंजा कसा गया है, एक मेडिकल स्टोर पर 80 रुपये का मॉस्क बिकता हुआ पाया गया तो दो दूसरे मेडिकल स्टोर पर सेनेटाइरज की ओवररेटिंग पकड़ी गई।

सिटी मजिस्ट्रेट ने दोनों मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से बंद कराकर चाबियों को कब्जे में ले लिया। वहीं दो जिम और एक शॉपिंग मॉल को भी बंद कराया गया,कोरोना संक्रमण को लेकर दवा करोबारियों ने मॉस्क और सेनेटाइजर की ओवररेटिंग शुरू कर दी। इसको लेकर सरकार ने इन वस्तुओं को राज्य आवश्यक वस्तु अनिधिनिय में शामिल कर दिया। ताकि इसकी कालाबाजारी पर रोक लग सके,कोरोना वायरस को लेकर जनपद में लगातार प्रशासन अलर्ट है।

Next Story