- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- दो पक्षों में विवाद के...
दो पक्षों में विवाद के दौरान चली गोली,एक युवक की मौत
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर गांव में उस वक्त सनसनी मच गयी जब मंगलवार को होली खेलते समय दो पक्षों में विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे के अपर गोली चला दी।जिससे एक युवक की मौत हो गई,जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि कस्बा सूरजपुर की 36 बीघा कालोनी में कुछ लोगों का झगड़ा हो गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुच कर जांच की तो पता चला कि पन्नी लाला उर्फ पवन जिंदल कालोनी में प्रापर्टी का काम करता है और उसका सत्यपाल नामक व्यक्ति से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को पन्नी लाला आदि एक स्कॉर्पियो कार में सवार होकर कार को कॉलोनी में तेजी से चलाते हुए जा रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर एक मकान के सीढ़ी के ऊपर चढ़ गई।वही होली खेल रहे सत्यपाल,उनके बेटे अनिल व सुनील आदि ने जब इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों का विवाद हो गया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस बात से नाराज पन्नी लाला व उसके साथियों ने सत्यपाल पक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी,तथा ताबड़तोड़ गोली चलाई।जिससे सत्यपाल के बेटे अनिल व सुनील को गोली लग गयी।दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां पर डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया।सुनील की हालत नाजुक बनी हुई है।आरोपी व पीड़ित दोनों एक ही कॉलोनी में रहते हैं,तथा इनमें रास्ते को लेकर पहले से विवाद चल रहा है।घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।