नोएडा

Noida News : ग्रेटर नोएडा के दो युवकों की उत्‍तराखंड में संदिग्‍ध हालात में मौत

Shiv Kumar Mishra
1 Sept 2023 1:30 PM IST
Noida News : ग्रेटर नोएडा के दो युवकों की उत्‍तराखंड में संदिग्‍ध हालात में मौत
x
पांच सौ मीटर गहरी खाई में मिले शव और सड़क पर खड़ी मिली कार, परिजन घटना को लेकर बहुत परेशान

Noida News : ग्रेटर नोएडा के रहने वाले दो युवक उत्‍तराखंड में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। दोनों के शव संदिग्‍ध हालत में लगभग पांच सौं मीटर गहरी खाई में पड़े मिले हैं। वहीं उनकी कार सड़क पर खड़ी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस एवं प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम की मदद से दोनों के शवों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने के बाद दोनों के घरों पर कोहराम मच गया। पीडित परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। मामला उत्‍तराखंड के पौढी जिले के कोटद्वार क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के सादौपुर गांव निवासी ओमवीर सिंह बैसोया पेशे से वकील थे। वह सूरजपुर स्थित जिला कोर्ट में वकालत करते थे। वह ग्रेटर नोएडा में परिवार सहित रहते थे। वह साकीपुर गांव निवासी अपने साथी सुमित के साथ उत्‍तराखंड़ घूमने गए थे। वीरवार को उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। स्‍थानीय पुलिस के अनुसार उनकी कार गूमखाल से ऋषिकेश सड़क मार्ग पर जा रही थी। चैलूसैंण और सिनोगी के बीच परसोलीखाल के पास उनकी कार सड़क किनारे बनी पैराफीट से टकराकर सड़क पर ही रूक गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्‍थानीय प्रशासन की टीम ने कार से मिले दस्‍तावेजों के आधार पर दोनों शवों की शिनाख्‍त की। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर काफी मशक्‍कत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला गया। मूमखाल चौकी प्रभारी महेश भट्ट ने बताया कि पीडित परिजनों को सूचना दे दी गई।

दोनों युवकों की मौत बनी पहेली

जिन परिस्थितियों में दोनों युवकों के शव मिले हैं उससे उनकी मौत रहस्‍य बनी हुई है। इसको लेकर कई तरह के सवाल खडे हो रहे हैं। सवाल उठता है कि जब कार सड़क पर खड़ी है तो ओमवीर और सुमित खाई में कैसे गिर गए। स्‍थानीय पुलिस एवं प्रशासन भी इस हादसे को संदिग्‍ध मान रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सादोपुर और साकीपुर में पसरा मातम

दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही साकीपुर और सादौपुर गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार ओमवीर की साकीपुर में ससुराल थी। उसकी दो बेटी और दो बेटे है। वह साकीपुर के पास स्थित एक हाऊसिंग सोसायटी में रहता था। उत्‍तराखंड़ हादसे का शिकार हुआ सुमित ओमवीर के साले का दोस्‍त था। सुमित की दो बेटी और एक बेटा है। उसके पिता ग्रेटर नोएडा स्थित एक स्‍कूल में बस चालक है। सुमित के चचेरे भाई प्रतीक ने बताया कि ओमवरी और सुमित पूर्व में भी उत्‍तराखंड़ घूमने गए थे। दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Next Story