नोएडा

UPSC 2020 : किसान की बेटी बनी IAS, गांव के लोग बोले- हमारा सिर से गर्व से ऊंचा हो गया

Arun Mishra
25 Sept 2021 9:05 AM IST
UPSC 2020 : किसान की बेटी बनी IAS, गांव के लोग बोले- हमारा सिर से गर्व से ऊंचा हो गया
x

ग्रेटर नोएडा के 2 बच्चों ने कामयाबी हासिल करके ना केवल अपने परिवार बल्कि जिले का नाम रोशन किया है। इनमें दनकौर क्षेत्र के देवटा गांव के रहने वाले आदित्य भाटी ने 112वीं रैंक हासिल की है। जबकि, सिरसा माचीपुर गांव के साधारण से परिवार की बेटी हिमानी मीणा ने 330वीं रैंक हासिल की है। इन दोनों की कामयाबी से पूरे इलाके में खुशियों का माहौल है।

जेवर के गांव सिरसा माचीपुर में खुशी का माहौल है। यहां एक किसान की बेटी आईएएस बनी है। सिरसा माचीपुर की रहने वाली हिमानी मीना को यूपीएससी में 323वीं रैंक प्राप्त हुई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए करने के बाद उन्होंने जेएनयू से विदेश मामलों में मास्टर्स और पीएचडी की है।

हिमानी के पिता इंद्रजीत किसान हैं और उनकी माता गृहणी हैं। हिमानी की सफलता से इससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि हिमानी ने जेवर और पूरे जिले का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को रिजल्ट आने पर परिवार के लोग फूले नहीं समा रहे हैं।

युवती के परिजनों ने बताया कि वह शुरू से ही आईएएस बनना चाहती थी। गांव में ही घर में रहकर अपनी माता का हाथ भी बंटाती थी और कस्बे के प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी। यहां से 12वीं तक की पढ़ाई के बाद अपना सपना पूरा करने के लिए हिमानी दिल्ली चली गईं।

Next Story