- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- हम तो हिंदू हैं हिंदू...
हम तो हिंदू हैं हिंदू कहायेगे राम जी के चरणों में वारे जाएँगे : जगतगुरु रामभद्राचार्य
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।जगतगुरु रामभद्राचार्य द्वारा नोएडा स्टेडियम में संचालित श्री रामकथा का दूसरा दिन नियत समय पर प्रारंभ हुयी।जगतगुरु के मंच पर आते ही श्रृद्धालुओ द्वारा जय श्री राम और नमो राघवाय का उदघोष प्रारंभ हो गया।कथा के दूसरे दिन जगतगुरु ने रघुकुल के रघुवंशियों की परंपरा और क्षत्रिय धर्म के पालन का विस्तृत व्याख्यान करते हुए कहा की रघुवंशी कभी भी काल से भी नहीं डरते और यदि युद्धभूमि में काल भी ललकारे तो क्षत्रिय धर्म के अनुसार युद्ध अवश्य करेंगे।
कथा कहते हुए जगतगुरु ने कहा कि श्री राम ही ऐसे नायक हैं जिन पर कोई उँगली उठा ही नहीं सकता।उसके बाद जगतगुरु ने गीत गाते हुए गाया कि हम तो हिंदू है हिंदू ही कहलायेंगे और श्री राम के चरणों में ही वारे जाएँगे। श्री राम की महिमा का बखान करते हुए जगतगुरू ने कहा कि कोई राजा राम जैसा न हुआ है न होगा।उदाहरण दिया कि अगस्त संहिता में लिखा है कि राम जैसा चरित्रवान 100 करोड़ चरित्रवान पर भी भारी है।कथा के दौरान राष्ट्र के मुद्दों पर भी जगतगुरु ने स्पष्ट व्याख्यान दिये और भारत को भारत के नाम से ही पुकारने की बात कही।कथा में हजारो श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर कथा सुनकर श्री राम के चरित्र में डूब गये , पूरा पंडाल पूरी तरह से भरा रहा और आने वाले समय में श्रद्धालुओं के बढ़ने की संभावना को देखते हुए आयोजकों ने तैयारियों की समीक्षा के लिए आपस में मीटिंग की।
आज अपेक्षाकृत सुरक्षा के अधिक चाक चौबंद दिखाई दिये और समय तीसरे दिन भी कथा समयनुसार चलेगी।वही आज एक मीडिकर्मी ने आयोजक की व्यवस्था पर सवाल उठाये तो अभिशेष नामक व्यक्ति ने मीडिकर्मी से दुर्व्यवहार किया।बता दे कि मीडिकर्मीयों के बैठने की व्यवस्था ना होने की बात कल भी उठी थी।इस सम्बंध में जब मीडिया प्रभारी अवनीश सिंह से बात कि तो उन्होंनें बताया कि ऐसा कोइ भी व्यक्ति संस्था के साथ नही जोड़ा हुआ है।अब सवाल ये उठता है कि कोइ बाहरी व्यक्ति मीडिया कर्मी के साथ पुलिस की मौजूदगी में दुर्व्यवहार कैसे करता है।इस मामले को लेकर आज कुछ पत्रकारों ने कार्यक्रम को बहिष्कार करने की बात भी कही।