नोएडा

गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त बनी तेज तर्रार IPS लक्ष्मी सिंह, पहली बार किसी महिला अधिकारी को मिली कमान

Arun Mishra
29 Nov 2022 10:30 AM IST
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त बनी तेज तर्रार IPS लक्ष्मी सिंह, पहली बार किसी महिला अधिकारी को मिली कमान
x
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के गठन के बाद लक्ष्मी सिंह दूसरी पुलिस आयुक्त बनीं है।

नोएडा (धीरेन्द्र अवाना) : प्रदेश सरकार द्वारा देर रात कई आईपीएस अफसरों के तबादले किए गये।बात करे गौतमबुद्ध नगर की तो यहा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह का तबादला पुलिस मुख्यालय लखनऊ कर दिया गया है।वहीं 2000 बैच की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट का पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के गठन के बाद लक्ष्मी सिंह दूसरी पुलिस आयुक्त बनीं है। ये पहली बार होगा जब कोई महिला अधिकारी जिला की कमान संभालेगी। बात करे 2000 बैच आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह की तो जब भी पुलिस महकमें में जांबाज महिला आईपीएस अधिकारियों की गिनती होती है। तो उनमें आईपीएस लक्ष्‍मी सिंह का नाम सबसे पहले लिया जाता है।अपनी बहादुरी के दम पर अपराधियों की नाक में दम मचाने वाली लक्ष्‍मी सिंह की नीति "जीरो टॉलरेंस अगेंस्‍ट क्राइम'' की रही है। वही महिलाओं के खिलाफ होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए वो हमेशा प्रयासरत रही है। लक्ष्‍मी सिंह के तीखे तेवर के आगे अच्छे- अच्छे अपराधी घुटना टेक चुके है। वहीं दूसरी ओर वह अपने संवेदनशील और दयालु स्‍वभाव के चलते हर गरीब और जरुरतमंद की मदद करने के लिए जानी जाती हैं।

2000 बैच की आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने मेकेनिकल इंजीनियरिंग और समाजशास्‍त्र में एमए की डिग्री हासिल करने के बाद पुलिस की खाकी वर्दी पहनी।ईमानदारी और हिम्मत से अपनी ड्यूटी करते हुये पुलिस महकमें में अपनी एक अलग पहचान बनायी।2014 में डीआईजी आगरा रहते हुये इन्होंनें बड़े-बड़े क्रिमिनल को सलाखों के पीछे पहुंचाया।फर्रुखाबाद, बुलंदशहर समेत कई जिलों में पुलिस कप्‍तान रहते हुये लक्ष्‍मी सिंह ने लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई।आगरा के बाद लक्ष्‍मी सिंह की मेरठ जिले की जिम्‍मेदारी दी गई। लक्ष्‍मी सिंह की ईमानदार और तेजतर्रार छवि से प्रभावित होकर यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उन्‍हें प्रमोशन देकर 2019 में उनको राजधानी लखनऊ की जिम्‍मेदारी दी।

उपलब्धियों से भरा रहा आईपीएस लक्ष्मी सिंह का जीवन

बात करे आईपीएस लक्ष्मी सिंह की उपलब्धियों की तो उनका जीवन अनेकों उपलब्धियों से भरा हुआ है।इनके उत्कुष्ठ कार्यों की वजह से ही प्रदेश व कैंद्र सरकार ने इनको कई बार सम्मानित किया।मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित होने के बाद आईपीएस लक्ष्मी सिंह को हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान बेस्ट प्रोबेशनर घोषित किया गया था।जिसके बाद प्रधानमंत्री की तरफ से उन्हें सिल्वर बेटन और केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से उन्हें 9 एमएम की एक पिस्टल पुरस्कार में दी गयी।वही कंप्यूटराइजेशन के काम के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरस्कृत किया।

Next Story