- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- कौन था अनिल दुजाना...
कौन था अनिल दुजाना जिसके फोन से एनसीआर में मच जाता था हड़कंप, पूरा इतिहास पढिए जरूर
उत्तर प्रदेश में अपराध के सफाये पर उतरी एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को भाडे पर हत्या कराना, लूट, रंगदारी वसूलना, विवादित प्रोपटी मेें हस्तक्षेप कर धन वसूलना, बालू का अवैध खनन कराना, औधोगिक इकाईयोें मेें अपने वेन्डर्स के माध्यम से ट्रान्सपोर्टरांे का स्क्रेब उठवाना, कर्मचारियोें की नियुक्ति कराना, रेलवे ठेकेदारी, अवैध सरिये के कारोबार में संलिप्त कुख्यात अपराधी अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना एक साहसिक मुठभेड़ में घायल हो गया जिसको इलाज के अस्पताल ले जाया गया जहां दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक अभियुक्त का विवरण
अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
अनिल दुजाना से बरामद सामान
1- 01 अदद फैक्ट्रीमेड पिस्टल 32 बोर
2- 01 अदद कन्ट्रीमेड पिस्टल 32 बोर (गाड़ी के अन्दर से )
3- 01 अदद फैक्ट्रीमेड पिस्टल 30 बोर
4- 01 अदद तमंचा 315 बोर (गाड़ी के अन्दर से )
5- 01 अदद स्कार्पियो गाड़ी नं0 डीएल-08सी-डीसी-4498
6- 35 अदद जिन्दा कारतूस 30 बोर (21 अदद जिन्दा कारतूस गाडी के अन्दर से)
7- 23 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
8- 10 अदद खोखा कारतूस
9- 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
10- 10 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (गाड़ी के अन्दर से )
घटना का दिनांक/समय/स्थान
दिनंाक 04-05-2023 समय लगभग 15.00 बजे, भोला की झाल थानाक्षेत्र जानी, जनपद मेरठ।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पष्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री बृजेष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ के पर्यवेक्षण मे एसटीएफ इकाई मेरठ की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
एस0टी0एफ0 मेरठ की टीम दिनांक 04-05-2023 कोे जनपद मेरठ क्षेत्र में आपराधिक अभिसूचना संकलन के सम्बन्ध में निरीक्षक प्रषान्त कपिल एंव निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुनील, मुख्यआरक्षीगण दीपक, रोमिष तोमर व आकाषदीप एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ की एक टीम भ्रमणषील थी तो उसी दौरान अभिसूचना सूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना बागपत से मुजफ्फरनगर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथिर्यो से मिलने जा रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ की एक टीम तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर के स्थान पर पहुँच कर गाढ़ाबन्दी की गई। उसी दौरान एक स्कार्पियों गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे एसटीएफ टीम रूकने के लिए कहा गया परन्तु स्कार्पियो सवार बदमाश ने गाड़ी तेजी से आगे बढ़ा दी, जो आगे जाकर एक बिजली के खम्भे से टकरा गयी। गाड़ी के टकराते हुए गाडी चला रहे बदमाष द्वारा गाड़ी से उतर कर एसटीएफ पार्टी को निशाना बनाते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर एसटीएफ की टीम द्वारा साहस, संयम एवं व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ संतुलित एवं नियंत्रित फायरिंग की गई, जिससे वह बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया। घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु नजदीक के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाॅ पर चिकित्सकों द्वारा परीक्षणोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बदमाश की पहचान अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना, उपरोक्त के रूप में हुई, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी भी हुई।
मृतक अभियुक्त अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना की आपराधिक गतिविधियाँ
इस अभियुक्त ने वर्ष 2000 से अपराध की दुनिया में प्रवेश कर लिया था। इस कुख्यात अभियुक्त के विरूद्ध भाडे पर हत्या कराना/लूट/रंगदारी वसूलना/विवादित प्रोपटी मेें हस्तक्षेप कर धन वसूलना/बालू का अवैध खनन कराना/औधोगिक इकाईयोें मेें अपने वेन्डर्स के माध्यम से ट्रान्सपोर्टरांे का स्क्रेब उठवाना/कर्मचारियोें की नियुक्ति कराना/रेलवे ठेकेदारी/अवैध सरिया का कारोबार कराने आदि लगभग पाँच दर्जन से अधिक अभियोगों का पंजीकृत होना ज्ञात हुआ।
वर्ष-2000 से पूर्व अनिल दुजाना, सुन्दर भाटी के लिए अवैध सरिये का कारोबार का कार्य करता था तथा अवैध सरिये के कारोबार से हुयी कमाई का कुछ हिस्सा सुन्दर भाटी को देता था तथा अपराध जगत मेें अपना वर्चस्व बढाने के लिए इसने सुन्दर भाटी के नाम का सहारा लिया और धीरे-धीरे बड़े अपराध कारित करने लगा। सुन्दर भाटी से मतभेद होने के उपरान्त यह रणदीप भाटी के गैंग में शामिल होकर लूटपाट करना, धनाढय/व्यापारी वर्ग के लोगों से रंगदारी वसूलना एवं अपने साथियोें के साथ भाडे़ पर हत्या भी करने लगा था। दिनांक 28-03-2004 को सुन्दर भाटी द्वारा नरेश भाटी की हत्या कर दी थी। इसके बाद नरेश भाटी गैंग की कमान नरेश भाटी के छोटे भाई रणपाल भाटी ने संभाल ली थी। नरेश भाटी की हत्या के बदले स्वरूप नरेश भाटी के छोटे भाई रणपाल भाटी ने सुन्दर भाटी के भतीजे लाला फौजी की हत्या वर्ष- 2005 मेें कर दी थी। वर्ष- 2006 मेें थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर की पुलिस द्वारा रणपाल भाटी को को मार गिराया। नरेश भाटी एवं रणपाल भाटी के मारे जाने के पश्चात नरेश भाटी गैंग की कमान नरेश भाटी के छोटे भाई रणदीप भाटी एवं उसके भाॅजे अमित कसाना द्वारा संभाल ली और फिर नये सिरे से गैंग को संगठित करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया, जिसके फलस्वरूप इस गैंग मेें अनिल दुजाना (जिस पर तत्समय पचास हजार रूपये का ईनाम घोषित था) एवं नरेन्द्र उर्फ नन्दू उर्फ रावण पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम नंगला नैनसुख थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर सम्मिलित हो गये और तभी से ही अनिल दुजाना एवं सुन्दर भाटी गैंग के मध्य गैंगवार चली आ रही है।
अनिल दुजाना एक शातिर किस्म का अपराधी है तथा लगातार अपने गैंग मेें नये सदस्यों को जोड़ता रहता है तथा अन्य गैंगो के साथ मिलकर भी अपराध करता है। अपने प्रतिद्वंदियों की आर्थिक लाभ के लिए नृशंस हत्याऐें कराता है। इसका मुख्य जुडांव रणदीप भाटी निवासी रिठौरी गैंग से है साथ ही मुकीम काला गैंग एवं इसके सदस्यों से भी अनिल दुजाना की घनिष्ठता रही है। अपराधी अनिल दुजाना को मु0अ0स0ं 267/12 धारा 174ए भादवि के अभियोग मेें माननीय न्यायालय सक्षम द्वारा 04 साल की सजा सुनाई गयी है।
अपराध की दुनिया मेें अनिल दुजाना की मुख्य घटनाऐें
1- दिनांक 7-10-2002 को अनिल दुजाना गैंग द्वारा हरवीर पुत्र इच्छाराम निवासी ग्राम सीकरी थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद एवं राजू पुत्र शीशराम निवासी ग्राम रोजा जलालपुर थाना बिसरख गौतमबुधनगर की हत्या की गयी थी। इस घटना के सम्बन्ध में थाना दादरी जनपद गौतमबुद्वनगर पर मु0अ0स0ं 493/02 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है। इस अभियोग में दिनंाक 20-11-2002 को आरोप पत्र संख्याः 397 पे्रषित किया गया है।
2- दिनंाक 4-3-2007 को अनिल दुजाना गैंग द्वारा विक्रम सिंह पुत्र अतर सिंह की हत्या की गयी थी, इस सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 176/07 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है। इस अभियोग में दिनांक 16-3-2010 करे आरोप पत्र संख्याः 89 पे्रषित किया जा चुका है।
3- दिनांक 12-5-2011 को अनिल दुजान गैंग द्वारा विजय पुत्र बलवीर सिंह निवासी मुढी बकापुर थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्वनगर की हत्या की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना बादलपुर पर मु0अ0स0ं 87/11 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है। इस अपराध में आरोप पत्र संख्याः 102 दिनांक 29-8-11 पे्रषित किया गया है।
4- दिनंाक 24-8-2011 को आनन्द उर्फ नन्दू पुत्र श्रीनिवास शर्मा निवासी बादलपुर थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्वनगर की हत्या की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना बादलपुर पर मु0अ0स0ं 169/11 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है। इस अभियोग में आरोप पत्र संख्याः 128 दिनांक 18-11-2011 पे्रषित किया जा चुका है।
5- दिनंाक 22-9-2011 को अनिल दुजाना गैंग के सदस्योें द्वारा जय चन्द पुत्र धनपाल निवासी खेडी थाना सूरजपुर, गौतमबुद्वनगर की हत्या की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 490/11 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है। इस अभियोग में अभियुक्त अनिल दुजाना का चालान आरोप पत्र संख्याः 18ए दिनांक 28-04-2012 पे्रषित कर किया जा चुका है। यह हत्या सरिया के अवैध कारोबार मेें वर्चस्व को लेकर की गयी थी। अनिल दुजाना गैंग के लिए हरेन्द्र दादुपुर सरिये को कारोबार करता था जिससे प्रतिद्वंधिता मेें जयचन्द की हत्या अनिल दुजाना ने की थी।
6- दिनांक 18-11-2011 को साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद क्षेत्र मेें एक शादी समारोह मेें सुन्दर भाटी पर अनिल दुजाना, रणदीप भाटी एवं अमित कसाना इत्यादि ने संगठित होकर स्वचालित हथियारो से लैस होकर हमला कर दिया गया था। इस हमले मेे सुन्दर भाटी गैंग के शौकीन पुत्र किशन पाल निवासी घंघोला थाना गे्रटर नौएडा गौतमबुद्धनगर 2- नवीन पुत्र अरविन्द निवासी ग्राम बादलपुर थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर 3- जबर सिंह पुत्र धनपाल निवासी करावल नगर दिल्ली तथा धनवीर पुत्र हरिसिंह निवासी बिसरख थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर मारे गये थे तथा सुन्दर भाटी बच निकला था। इस घटना में एके-47 एवं पिस्टल का प्रयोग किया गया था तथा मुखबिरी दिव्या सांगवान (जो कि वर्तमान मेें कुख्यात रोबिन त्यागी की पत्नी है) ने की थी। इस घटना के सम्बन्ध में थाना साहिबाबाद, जनपद गाजियाबाद में मु0अ0स0ं 1470/2011 धारा 147/148/149/302/307/504/506 भादवि का अभियोग बनाम अमित कसाना, अनिल दुजाना आदि 13 लोगों के विरूद्व पंजीकृत हुआ है तथा सुन्दर भाटी के विरूद्व मु0अ0स0ं 1471/2011 धारा 25 आम्र्स एक्ट एवं व मु0अ0स0ं 1472/2011 धारा 420/468/466/471/307 भादिव का अभियोग पंजीकृत हुए हैं।
7- दिनंाक 6-1-2012 को सोनू उर्फ हरीश पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा निवासी खेडाधर्मपुरा थाना बादलपुर की हत्या की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना बादलपुर पर मु0अ0स0ं 13/12 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है। इस अभियोग में आरोप पत्र संख्या 71 दिनांक 2-6-2012 पे्रषित किया गया है। उक्त घटना अनिल दुजाना गैंग के अमित शर्मा निवासी धर्मपुरा खेडा की रंजिश के कारण अमित शर्मा के कहने पर की थी।
8- दिनंाक 8-1-2012 को इस गैंग द्वारा संजीव त्यागी पुत्र कुबेरदत्त त्यागी निवासी छपार थाना छपार, मुजफ्फरनगर की हत्या की गयी । इस सम्बन्ध में थाना छपार पर मु0अ0स0ं 20/12 धारा 147/148/149/302 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है। इस अपराध में आरोप पत्र संख्याः 57 दिनंाक 18-3-12 पे्रषित किया गया है। उक्त घटना अनिल दुजाना गैंग के रोबिन त्यागी के मामले मेें गवाह तथा रोबिन त्यागी से रंजिश के कारण की गयी थी।
9- दिनंाक 29-6-2012 को इस गैंग द्वारा अशोक पुत्र मनोहर सिंह निवासी कस्बा दादरी गौ0नगर की हत्या की गयी थी। इस हत्या के सम्बन्ध में थाना जारचा गौ0नगर पर मु0अ0सं0 123/12 धारा 307/302 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है। इस अभियोग में आरोप पत्र संख्याः 87 दिनांक 16-12-2013 पे्रषित किया गया है।
10- अनिल दुजाना गैंग का मुख्य साथी बलराम ठाकुर है जो बुलन्दशहर का रहने वाला है तथा जिसमे सम्पर्क मेें बुलन्दशहर के कई शातिर अपराधी हैं तथा जनपद मुजफ्फरनगर मेें रोबिन त्यागी निवासी छपार व माया त्यागी निवासी छपार हैं। उक्त सदस्योें के सहयोग से अनिल दुजाना ने गौतमबुद्धनगर,, गाजियाबाद एवं मुजफ्फरनगर मेें कई हत्याओें को अंजाम दिया है।
11- वर्ष-2013 मेें अनिल दुजाना व रोबिन त्यागी ने अपने साथी बलराम ठाकर एवं रेाहित व सुशील जाट निवासी ग्राम गहना थाना जहाॅगीराबाद जनपद बुलन्दशहर के द्वारा दिनांक 18-10-2013 को कस्बा छपार मेें बीज एवं खाद व्यापारी राजीव त्यागी की हत्या कराई क्योंकि वह संजीव त्यागी के मामले मेें अनिल दुजाना एवं रोबिन के खिलाफ गवाह था। उक्त घटना मेें राजीव त्यागी की सुरक्षा मेें लगी गार्द द्वारा की गयी फायरिंग मेें सुशील जाट मारा गया था। इस घटना के सम्बन्ध मेें थाना छपार मु0नगर पर मु0अ0स0ं 333/13 धारा 147/148/149/302/506/307/120बी का अभियोग पंजीकृत है। इसी घटना के पश्चात अनिल दुजाना मुजफफरनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था।
12- जनवरी 2014 मेे जेल मेें निरूद्व रहते हुए अनिल दुजाना ने अपने गैंग के संजय पुत्र जिले सिंह व वीरेन्द्र पुत्र स्यौराज निवासीगण साकीपुर थाना सूरजपुर गौ0नगर आदि से सुन्दर भाटी के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति देवेन्द्र निवासी ग्राम साकीपुर थाना सूरजपुर गौ0नगर, जो कि सुन्दर भाटी के लिए व्यापारियोें से उगाही का कार्य करता था, की हत्या करा दी गयी थी। इस घटना के सम्बन्ध मेें थाना कासना जनपद गौ0नगर पर मु0अ0सं0 78/14 धारा 147/148/149/302 /120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है।
13- दिनांक 23-01-2014 को देवेन्द्र निवासी साकीपुर के मर्डर का बदला लेनेे के लिए सुन्दर भाटी द्वारा अनिल दुजाना के सगे भाई जयभगवान निवासी दुजाना थाना बादलपुर गौ0नगर की हत्या करा दी गयी। जिसमेें सुन्दर भाटी, सहदेव भाटीं एवं सिघराज भाटी आदि 07 नफर को नामित कराया गया। इस घटना के सम्बन्ध मेें बादलपुर गौ0नगर पर मु0अ0स0ं 23/14 धारा 147/148/149/302/506/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है। इसके पश्चात इस मुकदमेें मेें पंचायत के माध्यम से दोनोे पक्षोें मेें समझौता भी करा दिया गया। जिसके फलस्वरूप माननीय न्यायालय द्वारा इस अभियोग से सम्बन्धित समस्त सातोें अभियुक्तोें को बरी कर दिया गया तथा बदले मेें सुन्दर भाटी पर हमले व उसके अन्य साथियों की हत्या के मुकदमेें मेें अभियुक्तगणोें के पक्ष मेें गवाही कर दी है।
14- अनिल दुजाना ने दिनंाक 19-11-2013 को दीपक नागर एवं रंजीत शर्मा के माध्यम से अपने गैंग के शूटर बलराम ठाकुर, मुनेष पुत्र रामौतार, अरविन्द उर्फ माया जाट पुत्र डम्बर, सुनील पाठक पुत्र सूर्यदेव आदि सेे रेलवे रोड दादरी पर नरेन्द्र कुमार शर्मा की हत्या करा दी, जिसके सम्बन्ध मेें थाना दादरी गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0स0ं 797/13 धारा 147/148/149/302/120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
15- वर्ष-2015 मेें जेल मेें निरूद्व अनिल दुजाना एवं बलराम ठाकुर के विरूद्व नरेन्द्र कुमार शर्मा के मर्डर केस मेें उसके परिवार वाले गवाही देनेे पर अडिग थे तब अनिल दुजाना ने रणदीप भाटी से मिलकर कुलदीप शर्मा एवं उसके गनर की हत्या उसके घर के सामने ही अपने शूटरोें के माध्यम से करा दी। जिसके सम्बन्ध मेें थाना सूरजपुर गौ0नगर पर मु0अ0स0ं 358/15 धारा 147/148/149/506/34/120बी/ 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है।
16- वर्ष-2014 मेें रोबिन त्यागी की पेशी पर से ले जाते समय थाना क्षेत्र मंसूरपुर मुजफ्फरनगर मेें रूचिन जाट आदि से विक्की त्यागी द्वारा ए0के047 से हमला कराया गया था जिसमेें रोबिन बच गया था परन्तु मौके पर पुलिस कर्मियोें की गोली से लगने से मौत हो गयी।
17- वर्ष- 2014 मेें मुखबिरी के शक मेें मुकीम काला गैंग के अनिल दुजाना गैंग के अनित उर्फ तोता व सुन्दर भभोकरा के साथ मिलकर हैदर के पिता महताब की हत्या थानाक्षेत्र तीतरोें जनपद सहारनपुर मेें कर दी। इसके पश्चात हरेन्द्र निवासी बादलपुर की हत्या करा दी। जिसके सम्बन्ध मेें थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0स0ं 13/15 धारा 147/148/149/302/307/120बी/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है।
अनिल दुजाना जेल मेे रहते हुए भी अपना गैंग चला रहा था। मुजफ्फरनगर जेल मेें उसने कर्नल गिरी निवासी परिक्षितगढ जनपद मेरठ, नीरज निवासी किनौली थाना शाहपुर मु0नगर, मोनू गुर्जर निवासी अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ आदि को अपने गैंग मेें मिला लिया। जिससे उसके गैंग का क्षेत्र मुजफ्फरनगर एवं मेरठ मेें भी हो गया। इसके अलावा जनपद बागपत के ज्ञानेन्द्र ढाका को भी अपना सहयोगी बना लिया। जनपद सहारनपुर एवं शामली क्षेत्र मेें मुकीम काला गैंग के सम्पर्क मेें आने से उसके गैंग का सम्पूर्ण पश्चिमी उत्तर प्रदेश मेें प्रभाव हो गया है। इसके अलावा जनपद गाजियाबाद मेे अवैध खनन एवं नोएडा मेें अवैध सरिया चोरी के कारोबार मेें इसका दखल हैं। जेल मेें रहते हुए ही अनिल दुजाना ने वर्ष-2015 मेें जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडा था और चुनाव जीत गया था। परन्तु बाद मेें जनपद गौतमबुद्धनगर का चुनाव निरस्त हो गया।
अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना पुत्र चतरू नि0 ग्राम दुजाना थाना बादलपुर गौ0नगर का अपराधिक इतिहास
1 23/02 302 भादवि कविनगर गाजियाबाद
2 201/02 147/148/149/302/307 भादवि मोदीनगर गाजियाबाद
3 493/02 302 भादवि मोदीनगर गाजियाबाद
4 829/02 396/412 भादवि सै020 गौतमबुद्धनगर
5 849/02 25 आ0एक्ट सै0 20 गौतमबुद्धनगर
6 545/05 2/3 गैगेस्टर कासना गौतमबुद्धनगर
7 410/06 302 भादवि मोदीनगर गाजियाबाद
8 176/07 302 भादवि दादरी गौतमबुद्धनगर
9 116/08 2/3 गैगेस्टर एक्ट बिसरख गौतमबुद्धनगर
10 618/08 147/148/149/302 भादवि दादरी गौतमबुद्धनगर
11 148/09 2/3 गैगेस्टर एक्ट दादरी गौतमबुद्धनगर
12 310/10 386/120बी भादवि दादरी गौतमबुद्धनगर
13 313/10 307/386/120बी भादवि दादरी गौतमबुद्धनगर
14 337/10 307 भादवि दादरी गौतमबुद्धनगर
15 459/10 2/3 गैगेस्टर एक्ट दादरी गौतमबुद्धनगर
16 493/10 25 आम्स एक्ट दादरी गौतमबुद्धनगर
17 82/11 302/307 भादवि बादलपुर गौतमबुद्धनगर
18 87/11 302//34 भादवि बादलपुर गौतमबुद्धनगर
19 169/11 302/307 भादवि कासना गौतमबुद्धनगर
20 180/11 174ए भादवि बादलपुर गौतमबुद्धनगर
21 267/11 174ए भादवि बादलपुर गौतमबुद्धनगर
22 218/11 3 यूपी गुण्डा एक्ट बादलपुर गौतमबुद्धनगर
23 490/11 147/148/149/302 भादवि दादरी गौतमबुद्धनगर
24 1470/11 147/148/149/302 भादवि छपार मुजफ्फरनगर
25 12/12 216 भादवि बादलपुर गौतमबुद्धनगर
26 13/12 302/307 भादवि बादलपुर गौतमबुद्धनगर
27 20/12 302 भादवि छपार मुजफ्फरनगर
28 21/12 147/148/149/307 भादवि छपार मुजफ्फरनगर
29 22/12 25/27 आ0एक्ट दादरी गौतमबुद्धनगर
30 123/12 147/148/149/384/302 भादवि जारचा गौतमबुद्धनगर
31 214/12 2/3 गैगेस्टर एक्ट जारचा गौतमबुद्धनगर
32 249/12 2/3 गैगेस्टर एकट दादरी गौतमबुद्धनगर
33 267/12 174ए भादवि बादलपुर गौतमबुद्धनगर
34 299/12 224/भादवि बादलपुर गौतमबुद्धनगर
35 7/13 307/302 भादवि जारचा गौतमबुद्धनगर
36 313/13 386/307/120बी भादवि दादरी गौतमबुद्धनगर
37 333/13 147/148/149/307/34/506/120बी भादवि छपार मुजफ्फरनगर
38 375/13 307/506/120 बी भादवि छपार मुजफ्फरनगर
39 597/13 147/148/149/120बी/302 भादवि दादरी गौतमबुद्धनगर
40 11/14 2/3 गैगेस्टर एक्ट छपार मुजफ्फरनगर
41 200/14 307/120बी भादवि छपार मुजफ्फरनगर
42 254/14 302/120बी भादनि दनकौर गौतमबुद्धनगर
43 305/2014 3(2) एन0एस0ए0 छपार मुजफ्फरनगर
44 214/14 506/386/120बी भादवि बादलपुर गौतमबुद्धनगर
45 316/15 147/148/149/307/120बी भादवि बादलपुर गौतमबुद्धनगर
46 358/15 147/148/149/506/34/ 120बी भादवि सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
47 593/15 2/3 गैगेस्टर एक्ट दादरी गौतमबुद्धनगर
48 13/15 147/148/149/302/307/306/120बी/34 भादवि बादलपुर गौतमबुद्धनगर
49 183/16 386 भादवि इकोटेक प्रथम गौतमबुद्धनगर
50 110/17 2/3 गैगेस्टर एक्ट इकोटेक प्रथम गौतमबुद्धनगर
51 1091/18 307/386/120बी भादवि बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
52 147/19 35/37 भादवि एवं 42 कारागार अधिनियम एवं 7ए/8(1)12 पीसी एक्ट बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
53 245/19 147/386/506/120बी भादवि बादलपुर गौतमबुद्धनगर
54 457/19 2;इद्ध;पद्धए 2;इद्ध;पपपद्यद्धए 2;इद्ध;पटद्धए 2;इद्ध;टपद्धए 2;इद्ध;अपपपद्धए 2;इद्ध;गपद्धए 2;इद्ध;गपपद्ध 3;1द्ध गैगेस्टर एक्ट बादलपुर गौतमबुद्धनगर
55 564/19 386/336/506/34 भादवि एवं 25/27 आम्र्स एक्ट नन्द नगरी दिल्ली
56 1712/19 386/506 भादवि सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
57 147/19 35/37 भादवि एवं 42 कारागार अधिनियम एवं 7ए/8(1)12 पीसी एक्ट बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
58 91/21 506 भादवि बादलपुर गौ.0नगर
59 901/21 386/420/467/468/471 भादवि सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर
60 942/21 386 भादवि सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर
61 96/21 506 भादवि बादलपुर गौतमबुद्धनगर
62 720/21 364/511/506/279/472/452/34/120बी भादवि इकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर
63 03/22 25 आम्र्स एक्ट शकूरपुर क्राईम ब्राॅच दिल्ली
64 213/23 341/504/506 भादवि सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
65 208/23 386 भादवि दादरी गौतमबुद्धनगर
उक्त पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना जानी जनपद मेरठ पर अभियोग पंजीकृत कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।