नोएडा

'दर्ज मुकदमा वापस लो, वरना कर देने हत्या' युवक को पाकिस्तानी नंबर से मिली धमकी

Sakshi
14 Feb 2022 7:50 PM IST
दर्ज मुकदमा वापस लो, वरना कर देने हत्या युवक को पाकिस्तानी नंबर से मिली धमकी
x
नोएडा सेक्टर 46 में रहने वाले एक व्यक्ति से पाकिस्तानी नंबर से कॉल कर धमकी धमकी दी गई और रंगदारी भी मांगी गई...

नोएडा सेक्टर 46 में रहने वाले एक व्यक्ति से पाकिस्तानी नंबर से कॉल कर धमकी धमकी दी गई और रंगदारी भी मांगी गई| जिसके बाद युवक ने पुलिस में पाकिस्तानी नंबर से फोन आने और उससे रंगदारी की मांग करने की शिकायत दर्ज कराई है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर 46 में रहने वाले युद्धवीर चौहान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि उनके भतीजे गौरव ने सेक्टर 62 में सुशील त्यागी तथा उनकी पत्नी के साथ साझेदारी में काम किया था और इन लोगों ने धोखाधड़ी कर उनके भतीजे से लाखों रुपए की ठगी की है।

साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उनके मोबाइल फोन पर पाकिस्तानी नंबर से एक फोन आया और फोनकर्ता ने उन्हें धमकी दी कि सुशील त्यागी के खिलाफ उन्होंने जो मामला दर्ज कराया है, उसे वापस ले ले, नहीं तो उनकी तथा उनके भतीजे की हत्या कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने चौहान से 10 लाख रुपए की भी मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि पीड़ित भाजपा से जुड़ा हुआ है।

Next Story