नोएडा

Noida News : माहवारी स्वच्छता के प्रति महिलाओं को जागरुक किया

Shiv Kumar Mishra
29 Dec 2022 6:10 AM GMT
Noida News : माहवारी स्वच्छता के प्रति महिलाओं को जागरुक किया
x
संस्था प्रतिमाह झुग्गियों और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब महिलाओं के लिए लगातार इसके प्रति जागरुक कर रही है।

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।जिले में माहवारी स्वच्छता के प्रति महिलाओं को जागरुक करने के लिए युगधारा फाउंडेशन ऑफ इंडिया और वरदान फाउंडेशन ने मिलकर गरीब महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया।इस कार्यक्रम का आयोजन नोएडा के निठारी गांव में हुआ।कार्यक्रम के दौरान सैक्टर 31 में स्थित निठारी गांव की झुग्गियों में संस्था द्वारा गरीब महिलाओं को उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरुक करते उन्हें सेनेटरी पैड बांटे।

युगधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता त्यागी ने बताया कि मासिक धर्म में स्वयं को स्वच्छ रखकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।सभी महिलाओं को इसका प्रयोग करना चाहिए।गंदा कपड़े के प्रयोग से संक्रमण होने का डर बना रहता है।महिलाओं में होने वाली माहवारी उनके लिए कोई अभिशाप नहीं है बल्कि यह प्रकृति द्वारा दिया गया एक वरदान है जिसके द्वारा महिलाएं अपने को स्वस्थ रखकर इस नियति को आगे बढ़ाती हैं।

संस्था की कोषाध्यक्ष सुषमा अवाना ने महिलाओं को साफ सफाई के बारे में बताकर जागरूक किया और राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती वंदना सोनी ने महिलाओं को कहा कि हम खुद को स्वस्थ रखकर ही अपने परिवार की देखरेख कर सकते हैं और बच्चों को अच्छा भविष्य दे सकते हैं।महिलाओं को जागरुक कराने का यह अभियान संस्था द्वारा निरंतर जारी है।संस्था प्रतिमाह झुग्गियों और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब महिलाओं के लिए लगातार इसके प्रति जागरुक कर रही है।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story