नोएडा

नोएडा में कदम ग्रुप, M3M बिल्डर और इंडिया बुल्स से 200 करोड़ की वसूली करेगा यमुना प्राधिकरण, नोटिस हुआ जारी

Shiv Kumar Mishra
11 April 2023 7:00 PM IST
नोएडा में कदम ग्रुप, M3M बिल्डर और इंडिया बुल्स से 200 करोड़ की वसूली करेगा यमुना प्राधिकरण, नोटिस हुआ जारी
x

यमुना प्राधिकरण (Noida Authority) ने कदम ग्रुप, एम थ्री एम बिल्डर (M3M) और इंडिया बुल (India Bull) को दो सौ करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया है। इन पर सेक्टर-128 में 73 एकड़ जमीन प्राधिकरण की बिना अनुमति के बेचने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार, जेपी इंफ्राटेक को नोएडा के सेक्टर-128 में एलएफडी के तहत पांच सौ हेक्टेयर जमीन दी गई थी। इसमें से कदम ग्रुप ने 73 एकड़ जमीन जेपी इंफ्राटेक से खरीदी थी। बाद में इस जमीन को पहले इंडिया बुल व बाद में एम थ्री एम समूह की कंपनी को बेच दिया गया।

लेकिन प्राधिकरण से इसके लिए टीएम ट्रांसफर मेमोरेंडम नहीं कराया गया और शुल्क का भी भुगतान नहीं किया गया। नौ अप्रैल को शिप्रा समूह (कदम) की ओर से गाजियाबाद में इंडिया बुल्स, एम 3 एम कंपनी के 18 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद प्राधिकरण को यह जानकारी सामने आई

प्राधिकरण ने 200 करोड़ रुपये वसूलने नोटिस जारी कर, संपत्ति को गलत तरीके से बेचने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है। नोएडा प्राधिकरण को पत्र भेज कर जमीन पर किसी तरह के निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत न करने का आग्रह किया गया है।

Next Story