नोएडा

Noida News : सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाले युवक को किया निर्वस्त्र,दो गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
20 Sept 2023 9:16 AM IST
Noida News : सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाले युवक को किया निर्वस्त्र,दो गिरफ्तार
x
गुनाह सिर्फ इतना था कि वह वादे के मुताबिक उधारी के 3000 रुपए नही चुका पाया था।

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा।नोएडा से मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।वीडियो में कुछ लोगों द्वारा एक शख्स को निर्वस्त्र करके बाजार में घुमाया जा रहा है।आरोप है कि सब्जी बेचने वाले को दुकान में बंद करके बुरी तरह से पीटा गया और जान से मारने देने की धमकी दी।गुनाह सिर्फ इतना था कि वह वादे के मुताबिक उधारी के 3000 रुपए नही चुका पाया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुये सिटी मजिस्ट्रेट ने आढ़ती का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।वही थाना फेस-2 में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को ग्राम कुलेसरा से गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों की पहचान सुंदर व भगनदास से रुप में हूँ।

आपको बता दे कि पुलिस को दी शिकायत में मैनपुरी निवासी अमित ने बताया कि वह फेस-2 मंडी में ठेले पर लहसुन बेचता है। उसने एक महीने पहले सुंदर से 5600 काम के लिए उधार दिए थे। मंगलवार को अमित सुंदर से मिला और 2500 वापस दे दिए वहीं बाकी पैसों को बाद में देने का निवेदन किया। इसी को लेकर सुंदर बहुत ज्यादा क्रोधित हो गए और उन्होंने मुनीम और दो मजदूर को बुला लिया और चारों ने उसे दुकान में बंद कर लिया और उसे नंगा करके डंडों से मारा पीटा और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है।

फेस -2 थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी सुंदर आढ़ती, मुनीम और दो लेबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना का सफल अनावरण करते हुये दो आरोपी सुंदर व भगनदास को ग्राम कुलेसरा से गिरफ्तार कर लिया है।

सिटी मजिस्ट्रेट धमेंद्र कुमार ने बताया कि फेज-2 की फूल मंडी में सरस्वती ट्रेडिंग कंपनी है। कंपनी सुंदर की है। वो काफी लंबे समय से फेज-2 में अपनी दुकान चला रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।इस घटना के बाद से फुटकर व्यापारियों में रोष भी है।पीड़ित के बयान के आधार पर फेज-2 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Next Story