उत्तर प्रदेश

लखनऊ, वाराणसी सहित यूपी के इन 13 शहरों में अब कटेंगे केवल ई-चालान

लखनऊ, वाराणसी सहित यूपी के इन 13 शहरों में अब कटेंगे केवल ई-चालान
x

लखनऊ। ट्रैफिक रुल्स (Traffic Rules) आज इतने सख्त हो गए हैं कि आप लापरवाही करके किसी भी तरह से बच नहीं सकते. यदि अब आप ट्रैफिक रुल्स (Traffic Rules) का पालन नहीं करते तो आपका ई- चालान (Challan) काटना तय हो गया। अब यूपी के 13 शहरों में अब नियम तोड़ने पर केवल ई-चालान कटेंगे।

केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने परिवहन विभाग और यातायात विभाग को इस संबंध में गाइडलाइन्स भेज दिया है। तीन महीने के भीतर वाहन चालान व्यवस्था सौ फीसदी डिजिटल कर दी जाएगी। मंत्रालय ने दस लाख से अधिक आबादी वाले 13 शहरों में वाहन की भीड़ ज्यादा होने पर ऑनलाइन चालान काटने के निर्देश दिए हैं। इनमें लखनऊ, कानपुर, झांसी, फिरोजाबाद, गजरौला, गाजियाबाद, खुर्जा, मुरादाबाद, नोएडा, रायबरेली, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ शहर शामिल किए गए हैं।

केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 2019 तक देश भर में जहां हर साल ट्रैफिक नियम तोड़ने पर दो लाख चालान होते थे वहीं 2020 से हर साल चार गुना यानी आठ लाख चालान कट रहे हैं। रईस अख्तर, डीसीपी ट्रैफिक, लखनऊ ने बताया कि आईटीएमएस परियोजना के तहत सभी चौराहों पर कैमरे लग गए हैं। ऑनलाइन चालान का ट्रायल शुरू हो गया है। थानों की मैपिंग की जा रही है। जल्द ही यह व्यवस्था पूरी तरह से शुरू की जाएगी।



अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story