उत्तर प्रदेश

अब यूपी मे नही मिलेगा मुफ्त राशन ,जानिए अब क्यो नही मिलेगा मुफ्त राशन

Desk Editor
14 Aug 2022 10:38 AM IST
अब यूपी मे नही  मिलेगा मुफ्त राशन ,जानिए अब क्यो नही मिलेगा मुफ्त राशन
x

राशन दुकानों से मुफ्त गेहूं-चावल का वितरण बंद हो रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत मिलने वाले राशन के लिए कार्डधारकों को अब रियायती मूल्य चुकाने पड़ सकते हैं। क्योंकि एनएफएसए के तहत फ्री वितरण की योजना जून माह तक थी। वहीं राशन का वितरण दो माह पिछड़ने के कारण इधर जुलाई के नियमित राशन के लिए कोटेदारों से चालान के जरिए पैसा जमा कराया गया है। योगी सरकार की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद अप्रैल से जून तक तीन माह के लिए फ्री-राशन वितरण को बढ़ाया गया था। बीते माह जून वाला गेहूं-चावल कार्डधारकों को फ्री मिला।

अब जुलाई के नियमित वितरण के लिए कोटेदारों से चालान पर उनके आवंटन अनुसार पैसे जमा कराए गए हैं। अभी तक कोटेदारों को नि:शुल्क राशन वितरण के लिए पैसा नहीं जमा करना पड़ रहा था। राज्य सरकार ने भी नि:शुल्क वितरण के लिए कोई एलान नहीं किया है। ऐसे में जानकारों का मानना है कि अब नि:शुल्क वितरण पर विराम लग जाएगा। सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह बताते हैं जुलाई के नियमित वितरण के लिए पैसा जमा कराया गया है।

अभी तक बिना राशि के सादा चालान जमा होता था। सरकार ने पैसा जमा कराया है, इसलिए कोटेदारों को कार्डधारकों से पैसा लेना होगा। फ्री -चना, तेल, नमक भी होगा बंद दिसम्बर 2021 से कार्डधारको मिल रहे चना, तेल, नमक के नि:शुल्क वितरण की योजना भी बंद होगी। इस योजना को भी जून तक विस्तार दिया गया था। वितरण पिछड़ने के कारण अभी एक बार और कार्डधारकों को फ्री चना, तेल व नमक का लाभ मिलेगा। जोकि जून माह का होगा। सरकार की ओर से इसके बारे में भी अभी कोई घोषणा नहीं हुई है। वहीं तेल, चना, नमक आपूर्ति करने वाली एजेंसी नैफेड ने तीनों खाद्य वस्तुओं को समायोजित करते हुए जिले से आवंटन मांगा है। जानकार इसे भी योजना बंद किए जाने की तैयारी मान रहे हैं।

पीएमजीकेएवाई में सितम्बर तक मिलेगा फ्री-चावल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) की घोषणा मार्च 2020 में हुई थी। कोविड की पहली लहर में अप्रैल 2020 से नवम्बर 2020 तक प्रत्येक कार्डधारक को प्रति यूनिट पांच किलो राशन (गेहूं व चावल) फ्री दिया गया। इसके बाद दूसरी लहर में सरकार ने मई 2021 से नवम्बर 2021 तक योजना को विस्तार दिया।

दिसम्बर 2021 से मार्च 2022 तक पांचवां चरण चला। फिर छठा चरण अप्रैल 2022 से सितम्बर 22 तक चलेगा। जिसमें अब बीते दो माह से प्रति यूनिट पांच किलो चावल ही कार्डधारकों को वितरित किया जा रहा है। डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नियमित राशन का नि:शुल्क वितरण जून तक था। इसके बाद कोटेदारों से जुलाई के राशन के लिए चालान जमा कराया गया है। वह नि:शुल्क वितरण योजना बंद होने की किसी भी जानकारी से इंकार करते

Next Story