उत्तर प्रदेश

घूस मांगने के आरोप में बीएसए कार्यालय का कार्यालय सहायक निलंबित

Satyapal Singh Kaushik
26 July 2022 9:00 PM IST
घूस मांगने के आरोप में बीएसए कार्यालय का कार्यालय सहायक निलंबित
x
अयोध्या बीएसए कार्यालय का है मामला


अयोध्या जिले के हैरिंग्टनगंज के प्राथमिक विद्यालय भीटारी में तैनात एक शिक्षिका से चाइल्ड केयर लीव स्वीकृत करने के लिए छह हजार रुपये घूस मांगने वाले कार्यालय सहायक को बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलम्बन की अवधि में कार्यालय सहायक को नियमित रूप से दफ्तर में हाजिरी देने का निर्देश दिया गया है।

छः हजार घूस मांगी थी

बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय की ओर से जारी पत्र के अनुसार प्राथमिक विद्यालय भीटारी में तैनात सहायक अध्यापिका दीप्ती सिंह ने खंड कार्यालय हैरिंग्टनगंज द्वारा अवकाश प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर वहां के कार्यालय सहायक दीपक कुमार द्वारा शिक्षिका से छह हजार रुपये घूस की मांग की गई। शिक्षिका द्वारा इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई।

बीएसए ने किया निलंबित

बीएसए द्वारा गोपनीय जांच कराई गई तो आरोप सही पाए गए, जिसके चलते बीएसए संतोष राय ने अनुशासनहीनता और कर्तव्य निर्वहन के प्रति घोर उदासीनता बरतने के आरोप में कार्यालय सहायक को सोमवार को निलम्बित कर दिया। इसके साथ ही मुख्यालय के खंड शिक्षा अधिकारी रामचंदर मौर्य को पूरी जांच कर 15 दिनों में आख्या देने का निर्देश दिया है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story