- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- तीन कृषि कानूनों को...
तीन कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री जी द्वारा वापस लिए जाने का मैं उत्तरप्रदेश किसान मोर्चा की ओर से हॄदय से स्वागत करता हूँ
किसान मोर्चा उत्तरप्रदेश की तरफ से तीन कृषि कानून वापस करने के माननीय प्रधानमंत्री जी के फैसले का अभिनन्दन रामबाबू द्विवेदी प्रदेश महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा उत्तरप्रदेश ।तीन कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री जी द्वारा वापस लिए जाने का मैं उत्तरप्रदेश किसान मोर्चा की ओर से हॄदय से स्वागत करता हूँ, हम सब जानते हैं कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठन आंदोलन कर रहे थे,आज गुरुपर्व पर प्रधानमंत्री जी ने लोकतंत्र में संवाद की भाषा का इस्तेमाल करते हुए,तीनो कृषि कानून को वापस लेकर जो ऐतिहासिक कार्य किया है।
मैं उसके लिए उनके इस कदम का स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ, शुरू से ही इस सम्बंध में एक बड़ा समुदाय ऐसा था को इस बात को मानता था कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए इस तरह के कानून महत्वपूर्ण भूमिका तय कर सकते हैं,लेकिन उस सबके बावजूद कतिपय किसान संगठन इस के विरोध में आये तो सरकार ने हर स्तर पर संवाद बनाने का प्रयास किया,ये हो सकता है कि हम लोगो की तरफ से कोई कमी रह गई होगी हम उन लोगो को समझाने में कहीं न कहीं विफल रहे,जिसके बाद उन्हें आंदोलन के रास्ते आगे बढ़ना पड़ा था,लेकिन लोकतंत्र के इस भाव का सम्मान करते हुए,तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने, और एमएसपी को भी लेकर एक समिति के गठन करने का हम किसान मोर्चा की ओर से स्वागत करते हैं, साथ ही गुरुपर्व की की शुभकामनाएं देते है।