उत्तर प्रदेश

घोसी में वोटिंग से पहले ओपी राजभर का अखिलेश पर हमला, कहा- निश्चिंत रहिए उपचुनाव ईमानदारी से होगा

Sonali kesarwani
4 Sept 2023 10:44 AM IST
घोसी में वोटिंग से पहले ओपी राजभर का अखिलेश पर हमला, कहा- निश्चिंत रहिए उपचुनाव ईमानदारी से होगा
x

घोसी में वोटिंग से पहले ओपी राजभर का अखिलेश पर हमला

यूपी का घोसी उपचुनाव काफी चर्चा में बना हुआ है। वोटिंग से पहले अखिलेश यादव ने लोगों को चौकन्ना रहने को बोला। जिसपर ओपी राजभर ने हमला बोला है।

घोसी मे चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर प्रेस नोट जारी कर कार्यकर्ताओं और जनता के चुनाव के नतीजे आने तक चौकन्ने रहने की बात कही। अखिलेश यादव की इस सार्वजनिक अपील पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'घोसी की जनता सपा के गुंडागर्दी और अराजकता से चौकन्ना हो चुकी है। अखिलेश यादव के सरकार में चौकन्ना रहने की नौबत आती थी। सपा सरकार में बूथों पर सपाई कब्जा कर लेते थे। मतदाताओं को वोट देने से रोका जाता था, अब ऐसा नहीं होता है। सपा सुप्रीमो को निश्चिंत रहना चाहिए। घोसी उपचुनाव ईमानदारी से होगा।

अपने मतों की निगरानी रखे जनता- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि सिर्फ मतदान ही नहीं उसके बाद भी 8 सितंबर को परिणाम आने तक चौकन्ना रहकर अपने डाले गए मतों की चौकसी-निगरानी करें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही वापस आएं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जीत सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की नहीं जनता की होगी।

Also Read: 7 सितंबर को 'Bharat Jodo Yatra' की वर्षगाँठ मनाएगी कॉंग्रेस, जानिए कैसा रहेगा आयोजन

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story