उत्तर प्रदेश

UP Board Result 2020: 27 जून को आएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Arun Mishra
24 Jun 2020 7:53 PM IST
UP Board Result 2020: 27 जून को आएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
x
बता दें कि यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं लॉकडाउन के पहले ही खत्म हो चुकी थीं.

उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब बस जल्दी ही खत्म होने जा रहा है. यूपी बोर्ड की परीक्षा के नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 27 जून 2020 को आएगा. लॉकडाउन के दौरान कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब 27 जून को नतीजे घोषित करने की तारीख तय की गई है. बता दें कि यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं लॉकडाउन के पहले ही खत्म हो चुकी थीं.

यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 3 मार्च 2020 तक आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च 2020 तक चली थीं. लगभग 30 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी. वहीं, 25 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी.

इस साल यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले 50 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि यूपी बोर्ड 2020 में 10वीं-12वीं के कुल 56.11 लाख छात्रों का रिजल्ट आना है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 27 जून को दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा.

इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट

upresults.nic.in

upmsp.edu.in

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा रिजल्ट जाने होने के बाद आप बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही उसकी प्रिंट कॉपी भी निकाल सकते हैं.

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने जरूरी होते हैं. पिछले साल 70.2 फीसदी छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की थी और 10वीं कक्षा में, 80.7 प्रतिशत ने परीक्षा पास की थी.

Next Story