- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- पीलीभीत
- /
- पीलीभीत डीएम पुलकित...
पीलीभीत डीएम पुलकित खरे की एक और कार्यवाही, अब ठेकेदारों में मचा हडकम्प
पीलीभीत के पूरनपुर में निर्माणाधीन बस स्टेशन का औचक निरीक्षण करने के दौरान पीला ईंट का इस्तेमाल समेत अन्य गुणवत्ता में कमी मिलने पर डीएम पुलकित खरे ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है.
डीएम पुलकित खरे ने ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज कराने और कार्यदायी संस्था से रिकवरी के आदेश दे दिए है.जेई का निलंबन करने के साथ ही पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने पर एआरएम से जवाब तलब किया है. साथ ही तकनीकी और गुणवत्ता की जांच के लिए टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
डीएम पुलकित खरे के तल्ख तेवर देख अफसरों की धड़कनें बढ़ी रहीं. डीएम ने कहा निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बता दें कि अभी बीते सप्ताह में मंडी में जाकर किसान के धान खरीदने को लेकर खरीद केंद्र में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों का कड़ी फटकार लगाते हुए किसान का धान खरीदने की बात कही.