पीलीभीत

ईद से पहले खुशियां मातम में बदली, 3 चचेरे भाई नदी में डूबे

सुजीत गुप्ता
2 May 2022 5:37 PM IST
ईद से पहले खुशियां मातम में बदली, 3 चचेरे भाई नदी में डूबे
x

पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत में सोमवार को जहानाबाद थाना क्षेत्र के विसेन गांव में ईद से पहले एक मुस्लिम परिवार पर ईद की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. यहां पर आपस में 3 चचेरे भाई नदी पर अपनी भैंसों को नहलाने के लिए गांव के बाहर बह रही अफसरिया नदी पर ले गए थे. जिसमें (12) वर्षीय मोईन, (16) वर्षीय फहीम और इनके घर आया (8) वर्षीय रेहान गहरे पानी में चला गया और डूब गया. यह सब इनके साथ गया एक अन्य भाई कैफ भी मौजूद था. कैफ ने घर वालों को डूबने की सूचना दी. परिजन आनन-फानन में नदी किनारे पहुंचते हैं. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचती है.

हादसे की सूचना मिलते ही जहां अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया. बच्चों की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोर, पीएसी की टीम व एसएसबी की टीम को बुलाया गया है. लेकिन काफी प्रयास के बाद टीम ने तीनों बच्चों को तलाशने में सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव बिसेन में दोपहर नदी में नहाते समय नदी में डूबे हुए बच्चों की तलाश में गोताखोर जुटे हैं. लेकिन अभी तक बच्चों का पता नहीं चल सका है.


सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story