पीलीभीत

पीलीभीत में बर्ड फ्लू की दस्तक की आशंका? कई मुर्गियों की मौत से हड़कंप!

Arun Mishra
11 Jan 2021 5:47 AM GMT
पीलीभीत में बर्ड फ्लू की दस्तक की आशंका? कई मुर्गियों की मौत से हड़कंप!
x
मामले की सूचना पर मुख्य चिकित्साधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे

पीलीभीत में बर्ड फ्लू की दस्तक की आशंका एक खेत में 20 मुर्गियां और एक बड़ी बत्तख की मौत हो गई। मिट्टी में दबाई गई मुर्गी खाने से पिल्लों की भी मौत हो गई। मामले की सूचना पर मुख्य चिकित्साधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने एक मुर्गी के शव को परीक्षण के लिए बरेली स्थित आइवीआरआइ भेज दिया है। बाकी के शव जमीन में दफन करा दिए गए हैं,

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कलां निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य असलम खां ने अपने खेत में मुर्गियां पाल रखी हैं, उन्होंने बताया करीब 20 मुर्गी और एक बड़ी बत्तख की मौत हो चुकी है, मरी मुर्गियों को जमीन में दफन कर दिया गया था जिनको खोदकर पिल्लों ने खा लिया। इससे पिल्लों की भी मौत हो गई। इसकी सूचना मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश कुमार गर्ग को दी गई। जिस पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बत्तख और मुर्गियों में प्वाइजनिग के लक्षण दिख रहे हैं। किसी प्रकार के बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं हैं। पास में ही स्थित एक खेत में खाद और कीटनाशक डाला गया था, जिसका सेवन मुर्गियों और बत्तख ने कर लिया है। उन मुर्गियों को पिल्लों ने खा लिया, जिससे उनकी भी मौत होने की आशंका है। एक मुर्गी का शव परीक्षण के लिए आइवीआरआइ बरेली भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर ही साफ हो सकेगा,

Next Story