पीलीभीत

दबंग दुकानदार ने की पुलिसवाले की पिटाई, मारते-मारते तोड़ दिया हाथ

Shiv Kumar Mishra
28 March 2020 12:59 PM
दबंग दुकानदार ने की पुलिसवाले की पिटाई, मारते-मारते तोड़ दिया हाथ
x

पीलीभीत: पीलीभीत के बरखेड़ा थाने में तैनात इंस्पेक्टर की दबंग दुकानदार ने जमकर पिटाई कर दी जिसके चलते इंस्पेक्टर उमेश सोलंकी का हाथ टूट गया मामला बरखेड़ा के केशवपुर गांव का है. जहां ओवररेटिंग की शिकायत पर थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ जनरल स्टोर की दुकान पर पहुंचे और दुकानदार को ओवररेटिंग ना करने की चेतावनी देंने लगे तभी दुकानदार और इंस्पेक्टर सोलंकी मे बहस होने लगी बहस मारपीट मे तबदील हो गई दुकानदार उसके रिश्तेदार और गांव के लोगों ने इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी जिससे सोलंकी का हाथ टूट गया.

उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है इस घटना के तुरंत बाद कप्तान अभिषेक दीक्षित जिला अस्पताल पहुंचे और घायल इंस्पेक्टर का हाल जाना है.गांव के दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है

Next Story