- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- पीलीभीत
- /
- संदिग्ध परिस्थितियों...
संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से अब एक बड़ी खबर आ रही है. जहां एक प्रेमी युगल के शव नीम के पेड़ पर लटके मिले. दोनों के शव अलग अलग टहनी पर लटक रहे थे. प्रेमी प्रेमिका के शव गाँव से बाहर लटके देख गांव वालों के होश फाख्ता हो गए.
मिली जनकारी के मुताबिक पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव लीलहर में संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से लटके प्रेमी युगल के शव मिले. शव एक ही पेड़ पर अलग-अलग टहनियों पर लटके थे. प्रेमी युगल के शव मिलने के बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे है.
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है. ये शव 18 वर्षीय अनिल व 16 वर्षीय गुड्डी देवी के है. जिन्हे गांव के लोगों ने सुबह खेत पर जाते समय देखा है. मामले की नजाकत को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है.