
Archived
पीलीभीत माला टाइगर रिजर्व में पेड़ से लटकता मिला नरकंकाल
शिव कुमार मिश्र
11 Feb 2018 2:45 PM IST

x
पीलीभीत-माला टाइगर रिजर्व में नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पेड़ से लटकते मिले इस नरकंकाल को वन विभाग के एक कर्मचारी ने वाचिंग करते वक़्त देखा। इधर सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वन विभाग कर्मचारी की माने तो वो सुबह जब जंगल में वाचिंग कर रहा था तभी उसकी नज़र पेड़ से लटकते एक नर कंकाल पर पड़ी, जिसके बाद उसने आनन फानन में इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी, इधर खबर मिलते ही वन विभाग और गजरौला पुलिस मौके पर पहुँच गई, जांच पड़ताल शुरु हुई, नर कंकाल को लगभग 2 महीने पुराना बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
फिलहाल पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही जिले के सभी थानों में पिछले 2 से 3 महीने में गुमशुदगी के मामले की जानकारी ली जा रही है ताकि नर कंकाल की शिनाख्त की जा सके।

शिव कुमार मिश्र
Next Story