Archived

पीलीभीत में नहीं थम रहा बाघों का आतंक, खौफ में जी रहे हैं किसान

Vikas Kumar
16 Nov 2017 6:10 PM IST
पीलीभीत में नहीं थम रहा बाघों का आतंक, खौफ में जी रहे हैं किसान
x

पीलीभीत : ग्राम जमुनिया गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर पक्षिम दिशा में टाईगर ने दो बछड़ो को अपना निवाला बना लिया। आज सुबह तड़के जमुनिया निवासी बाबूराम पासवान अपने खेत पर गया था तभी पड़ोस बेनीराम वर्मा के खेत में एक बछड़ा मरा पड़ा था।

उसके गर्दन पर घाव के निशान मिले खून निकल रहा था। जिससे लग रहा था कि घटना लगभग सुबह 4 बजे की है, तभी कुछ दूरी पर देखा की उसी खेत पर कुछ दूरी पर किसी जानवर को मलखान के गन्ने के खेत तक खचेड कर ले जाने के निशान मिले।

खेत स्वामी की सूचना वन विभाग चौकी जमुनिया वन दरोगा को दी, लेकिन वन महकमे से 11 बजे के बाद वाचर राधेश्याम सहित दो लोग घटना स्थल पर पहुचे, लाती लगाते हुए ग्रामीणों के साथ उसी गन्ने के खेत में देखा तो दूसरे बछड़े को भी टाईगर ने मार कर कुछ हिस्सा खा लिया।

जैसे ही गन्ने के खेत में म्रतक बछड़े के करीव पहुचे, तभी शिकार के पास बैठा टाइगर निकल पड़ा मलखान के गन्ने के खेत से निकलकर करन सिंह यादव के गन्ने के खेत में घुस गया, और खेत में काम कर रहे किसानो ने टाइगर को देख भगदड़ मच गई, खास बात ये रही की ग्रामीणों द्वारा वन महकमे को लगातार सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग लापरवाह बना रहा।

रिपोर्ट- फैसल मलिक (पीलीभीत)

Next Story