
रुपयों के लेनदेन को लेकर उत्तराखंड के युवक की यूपी में हत्या

पीलीभीत में उत्तराखण्ड के एक युवक की रूपयो के लेनदेन को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। आरोपी युवक मृतक को उत्तराखण्ड से बुलाकर लाये थे। घटना थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम कटकवारा की है। बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड के शक्तिफार्म का रहने वाला सुरेश पीलीभीत के रहने वाले संजीव,पंकज व विशनू के साथ मिलकर पीलीभीत में ही समूह चला रहे थे।
बताया जा रहा है कि कल रात विशनू व पंकज सुरेश को उसके घर से बुलाकर लाये थे। आज सुरेश की लाश संजीव के घर के पास पडी थी। आरोपियो ने गोली मारकर सूरेश की हत्या की है। सूचना पर उत्तराखण्ड से परिवार के लोग पहुचे है।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और परिवार वालो की तहरीर पर पुलिस ने संजीव,विशनू व पकंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जल्द आरोपियो को गिरफ्तार कर खुलासे की बात कह रही है।
