- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- PM मोदी ने ट्विटर पर...
PM मोदी ने ट्विटर पर CM योगी को क्यों नहीं दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं? जानिए- वजह
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल (5 जून, शनिवार) जन्मदिन था. वह अपना 49वां जन्मदिन मना रहे थे. कई राजनीतिक व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपनी सरकार के मंत्रियों, पार्टी नेताओं और विपक्षी दलों के नेताओं को उनके जन्मदिन पर ट्विटर पर शुभकामनाएं देते हैं लेकिन पीएम मोदी ने आज सीएम योगी को ट्विटर पर मुबारकबाद नहीं दी. प्रधानमंत्री ने उन्हें फोन कर शुभकामनाएं दीं.
क्यों शुरू हुई ये चर्चा ?
दरअसल. कुछ रोज पहले चर्चा थी कि योगी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल होने वाला है. बीजेपी के संगठन महासचिव बीएल संतोष ने लखनऊ में मंत्रियों और पार्टी नेताओं के साथ बैक टू बैक बैठकें कीं और फिर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इस दौरे का एक कारण था. पिछले कुछ महीनों में कई बीजेपी नेताओं और विधायकों ने खुले तौर पर राज्य सरकार की प्रतिक्रिया में कमियों का हवाला दिया था. वहीं, पंचायत चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद भी किरकिरी हुई क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल माना गया था.
PMO सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ हफ्तों से पीएम मोदी ने ट्विटर पर किसी भी नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दी हैं. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के चलते पीएम ने ऐसा किया. योगी आदित्यनाथ से पहले 27 मई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जन्मदिन था. पीएम मोदी ने उन्हें भी ट्विटर पर विश नहीं किया.
18 मई को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का जन्मदिन था. 24 मई को केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन का जन्मदिन था. 5 मई को हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर का जन्मदिन था. 3 मई को अर्जुन मुंडा, इसी दिन राजस्थान के CM अशोक गहलोत का भी जन्मदिन था. 24 अप्रैल को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बर्थडे पर भी पीएम मोदी ने उन्हें ट्विटर पर शुभकामनाएं नहीं दीं.
बताते चलें कि सीएम योगी के जन्मदिन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा और उनकी सरकार के लगभग सभी मंत्रियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और लंबी उम्र की कामना की.