- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- पुलिस अधिकारियों के...
पुलिस अधिकारियों के दुर्व्यवहार के चलते पुलिस इंस्पेक्टर ने दिया इस्तीफा!
देश में कानून का राज स्थापित कराने के लिए पुलिस का बहुत बड़ा योगदान होता है यह पुलिसकर्मी अपने परिवार जनों से दूर रहने के बावजूद कई सो किलोमीटर पर तैनाती के चलते अपने फर्ज की अदायगी करते हैं लेकिन अब ऐसे में उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचे तो कितनी पीड़ा उठानी पड़ती होगी यह है बात तो वही बता सकता है जिसके दिल पर गुजरती है कुछ इसी तरह का मामला जनपद रामपुर में सामने आया है जब एक महिला ने अपने पति एवं पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा निम्न श्रेणी के बर्ताव का अपने ही विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए नौकरी से इस्तीफा देने की बात कबूली है दरसल रामपुर के पटवाई थाने में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर तैनात वीरपाल सिंह द्वारा अपनी नौकरी से इस्तीफा देने की चर्चा जोरों पर है साथ में यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस इंस्पेक्टर ने अपने समकक्ष एसएचओ पटवाई एवं उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार उनके साथ निम्न श्रेणी का व्यवहार बरतने का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है वही वह इन्हीं बातों से डिप्रेशन में आकर अपना इलाज भी करा रहे हैं इसी बात की तस्दीक अस्वस्थ्य हुए इंस्पेक्टर को देखने आई खुद उनकी पत्नी ने भी कबूल की है। हालांकि इस पूरे प्रकरण की जानकारी नहीं होने की बात पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा ऑफ कैमरा कहीं गई है। वही पीड़ित इंस्पेक्टर की पत्नी के हवाले से उनका इस्तीफा डीआईजी मुरादाबाद को भेजा जाना बताया गया है ।
पटवाई थाने में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम वीरपाल सिंह की शनिवार को तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाएगा यहां पर चिकित्सकों द्वारा उनको बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया बाद में वह रामपुर में ही स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां पर चिकित्सक द्वारा उपचार जारी रखने के दौरान मीडिया से रूबरू होकर कहा गया कि इंस्पेक्टर की तबीयत खराब है और वह डिप्रेशन में है। इसी प्रकरण में लेडीस इंस्पेक्टर की पत्नी भी अपने पति को एसएचओ पटवाई के अलावा कुछ अधिकारियों द्वारा लगातार पति के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई जाने का आरोप लगा रही हैं।