- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वकील से पुलिसकर्मियों...
वकील से पुलिसकर्मियों ने ली 12 लाख घूस, रंगेहाथ दबोचे गए
उत्तर प्रदेश में घूसखोरों पर कार्यवाई की गई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस के कालिकाजी थाने में क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा समेत दो पुलिस कर्मियों को बदायूं के वकील से 12 लाख रुपये की घूस लेना महंगा पड़ गया। घूस देने से पूर्व ही वकील ने एसएसपी को ब्लैकमेलिंग के मामले से अवगत करा दिया था। इस वजह से सदर एसडीएम व सीओ सिटी के नेतृत्व में गठित सिविल लाइंस पुलिस ने दरोगा और एक सिपाही को घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया। दरोगा की कार में एक महिला आरक्षी भी थी। उसे ब्लैकमेलिंग की जानकारी नहीं थी। सिविल लाइन पुलिस ने दरोगा समेत दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मामला सिविल लाइन थाने से जुड़ा हुआ है। सीओ सिटी अलोक मिश्र के मुताबिक, नवंबर माह में दिल्ली के कालिकाजी थाना क्षेत्र की एक लड़की को बरेली जिले के शाही थाना क्षेत्र के गांव आनंदपुर निवासी राजू पुत्र बुद्धसेन भगा लाया था। इस मामले में कालिकाजी थाने में राजू के खिलाफ लड़की के अपहरण का केस दर्ज हुआ था। मुकदमे की जांच कालिकाजी की क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा पवन राणा कर रहे थे। इस बीच आरोपी राजू ने बदायूं की कॉलोनी आवास विकास के रहने वाले वकील नेकपाल सिंह से शादी से संबंधित दस्तावेज तैयार कराये थे।
सोमवार की सुबह मुकदमे के विवेचक और क्राइम ब्रांच में तैनात पवन राणा ने बरेली में राजू के घर दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया। जब उसने शादी संबंधित दस्तावेज दिखाये तो विवेचक पवन राणा वकील नेकपाल के घर पहुंच गये। जहां वकील पर आरोप लगाया कि उन्होंने शादी के दस्तावेज फर्जी तरीके से बनाये हैं। जिसमें उन्हें भी जेल जाना होगा।
दरोगा ने छोड़ने के एवज में वकील से 15 लाख की मांग रखी। बाद में 12 लाख की डिलिंग हुई। सोमवार तक रुपयों का इंतजाम करने के लिए कहा। वकील ने इस मामले की शिकायत एसएसपी डॉ. ओपी सिंह से की। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम सुखलाल वर्मा व सीओ सिटी अलोक मिश्र के नेतृत्व में दरोगा और उसकी टीम को रंगे हाथ पकड़ने के लिए टीम लगाई।
सोमवार को तय समय पर वकील ने दरोगा को 12 लाख रुपये की डिलिंग में 1.60 लाख रुपये दिये। वैसे ही पहले से रेकी कर रही पुलिस टीम ने दरोगा और सिपाही को रंगेहाथ पकड़ लिया। इस मामले में सिविल लाइंस थाने में कालिकाजी थाने के दरोगा पवन राणा और कांस्टेबल कुलदीप यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके साथ मौजूद महिला आरक्षी को मुकदमे में शामिल नहीं किया गया है।