प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में शुरू हुआ सियासी घमासान, राजा भैया की पत्नी भवानी कुमारी ने एमएलसी अक्षय प्रताप पर दर्ज कराया केस

Shiv Kumar Mishra
20 Feb 2023 2:52 PM IST
प्रतापगढ़ में शुरू हुआ सियासी घमासान, राजा भैया की पत्नी भवानी कुमारी ने एमएलसी अक्षय प्रताप पर दर्ज कराया केस
x

नई दिल्ली के ईओल्डब्लू थाने में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा विधानसभा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भवानी कुमारी ने प्रतापगढ़ जनपद के पूर्व सांसद एवं एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल जी समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी और साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक आपको बताते चलें की कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद व एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और साथ ही राजा भैया के सबसे विश्वसनीय लोगों में गिने जाने वाले अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी सबसे ज्यादा खास हैं।

ऐसा क्या हुआ कि राजा भैया की पत्नी भवानी कुमारी सिंह ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी पर मुकदमा दर्ज करा दिया। सूत्रों की माने तो राजा भैया की पत्नी भवानी कुमारी सिंह के मुकदमा दर्ज कराने के बाद प्रतापगढ़ का सियासी माहौल गरमा गया है। अब देखना यह होगा कि इन दोनों रिश्तेदारों के बीच घनिष्ठ संबंध किस ओर मोड़ लेते हैं।

Next Story