- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रतापगढ़
- /
- एसपी सतपाल अंतिल ने...
एसपी सतपाल अंतिल ने खुलवाई 125 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट, अगला नंबर नशा तस्करों का
प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों शातिर अपराधियों पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई करने में जुटी है।इसी क्रम में प्रतापगढ़ पुलिस जिले को अपराध मुक्त बनाने में जुटी है।पुलिस ने जिले के 125 शातिर बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है।पुलिस अब इन हिस्ट्रीशीटरों के घर-घर जाकर सत्यापन करेगी और मुखबिरों के जरिए इन शातिर बदमाशों पर पैनी नजर रख रही है।पुलिस इन शातिर बदमाशों की दिन भर की एक्टिविटी पर भी खास नजर बनाई हुई है।
इन थाना क्षेत्रों में खुली हिस्ट्रीशीट
नगर कोतवाली 4, अंतु 1, कोहड़ौर 2, पट्टी 8, आसपुर देवसरा 7, कधई 6, रानीगंज 8, फतनपुर 13, मान्धाता थाना 12, देल्हुपुर 1, महेशगंज 5, बाघराय 6, जेठवारा 6, कुंडा 5, हथिगवां 10, नवाबगंज 6, मानिकपुर 4, लालगंज 7, संग्रामगढ़ 4, उदयपुर 3, संगीपुर 7, कुल मिलाकर 125 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी चल रही है। 28 ऐसे हिस्ट्रीशीटर थे जिनकी मौत हो चुकी है। उनका सारा अभिलेख नष्ट कराया गया।
अगला नंबर शराब और नशीले पदार्थ की तस्करी वाले आरोपियों का
एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए 125 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इन हिस्ट्रीशीटर के यहां सत्यापन और निगरानी कराई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुखबिर के जरिए इनकी निगरानी की जा रही है। 28 हिस्ट्रीशीटर की अभिलेखों को नष्ट कराया गया है।अवैध शराब और नशीले पदार्थ के कारोबारियों के खिलाफ भी कार्यवाई की तैयारी चल रही है।