प्रतापगढ़

अजीबोगरीब खबर: हिंदी अखबार ने व्यक्ति को भूमाफिया लिख दिया, व्यक्ति ने मांगी अखबार के समाने जाकर गाली देने की प्रसाशन से अनुमति

Shiv Kumar Mishra
13 Jan 2024 1:36 PM IST
अजीबोगरीब खबर: हिंदी अखबार ने व्यक्ति को भूमाफिया लिख दिया, व्यक्ति ने मांगी अखबार के समाने जाकर गाली देने की प्रसाशन से अनुमति
x
Strange news: Hindi newspaper labeled a person a land mafia, the person sought permission from the administration to abuse in front of the newspaper.

उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ में 9 जनवरी को एक व्यक्ति की जमीन पर सरकारी बुलडोजर चला। एक प्रमुख हिंदी अखबार ने इस व्यक्ति को "भूमाफिया" लिख दिया। इस व्यक्ति ने अखबार को मानहानि का नोटिस भेजा है।

साथ ही एक लेटर SDM को लिखा है। इस व्यक्ति ने 15 जनवरी को अखबार के दफ्तर के बाहर 2 घंटे तक माइक लगाकर ब्यूरो चीफ और रिपोर्टर को गालियां देने की परमिशन SDM से मांगी है।

ये भी कहा है कि वो इस दौरान किसी से मारपीट नहीं करेगा और गालियां देने के बाद वो स्वत: पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर देगा। जिसके बाद पुलिस उसको चाहे जेल भेज सकती है।

Next Story