- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Prayagraj Crime Case:...
Prayagraj Crime Case: प्रयागराज में एमबीबीएस की छात्रा ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में फंदे से झूलता मिला शव
MBBS Girl Suicide in Prayagraj: प्रयागराज में मेडिकल की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा का शव मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कमरे में फंदे से लटका मिला। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा का कमरा देर शाम तक नहीं खुला था। हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को आशंका हुई। उन्होंने खिड़की के अंदर से झांककर देखा। कमरे के अंदर फंदे पर छात्रा झूलती हुई मिली। छात्राओं ने घटना की जानकारी प्रिसिंपल को दी। सूचना पर प्रिंसिपल समेत अन्य डॉक्टर पहुंच गए। फौरन अस्पताल ले जाया गया। तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फांसी लगाने वाली छात्रा की पहचान श्रुति श्रीवास्तव के रूप में हुई है।
मेडिकल की छात्रा ने की खुदकुशी
एमबीबीएस की छात्रा श्रुति श्रीवास्तव लखनऊ की रहने वाली थी। खुदकुशी की वजह अभी साफ नहीं हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शुरुआती तौर पर खुदकुशी का कारण अवसाद माना जा रहा है। बेटी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्रा के परिजन लखनऊ से प्रयागराज रवाना हो गए। श्रुति श्रीवास्तव एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा थी।
घटना का कारण अभी साफ नहीं
छात्राओं ने बताया कि बीते शुक्रवार को श्रुति पढ़ने भी नहीं गई थी। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में हॉस्टल की बिल्डिंग है। श्रुति श्रीवास्तव हॉस्टल की पहली मंजिल पर रहती थी। जांच में जुटी पुलिस छात्राओं और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से जानकारी जुटा रही है। मानसिक दबाव के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है। हॉस्टल के बाहर छात्र-छात्राओं का देर रात तक जमावड़ा रहा। छात्रा की मौत से मेडिकल कॉलेज स्टाफ भी सदमे में हैं।
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।