- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- प्रयागराज में कथित रूप...
प्रयागराज में कथित रूप से एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, एसएसपी और डीएम बोले
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में एक सप्ताह में दूसरी बार फिर से पाँच लोनों की हत्या कर दी गई है। इससे पहले भी चार लोगों की हत्या की गई थी।
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में कथित रूप से एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की गई है। प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोग मृत पाए जाने पर प्रयागराज SSP अजय कुमार ने कहा कि जो भी इस घटना में शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
प्रयागराज के SSP अजय कुमार ने कहा, पूरा मामला थरवई ज़िला का है, सुबह 5 बजे पुलिस को ख़बर मिली थी कि एक ही परिवार के 5 लोग मृत अवस्था में पाए गए हैं।"
प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोग मृत पाए जाने पर प्रयागराज SSP अजय कुमार ने कहा कि घर के बेडरूम में आग लगी हुई थी जिसे दमकल द्वारा बुझाया गया है।सभी टीम जांच में जुट गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के परिजन के बयान के आधार पर जांच होगी। एक बच्ची जो जीवित है उसे पुलिस संभाल रही है।
प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोग मृत पाए जाने पर प्रयागराज के DM संजय कुमार खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकुमार के परिवार में से सुनील और एक बच्ची जीवित हैं। 5 टीम बनाकर जांच की जा रही है। सुनील का भी बयान लिया जा रहा है। अभी तक आपसी रंजिश की कोई बात सामने नहीं आई है। पुलिस हर पहलू को देख रही है।