- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- 7 इंडोनेशियाई जमाती...
प्रयागराज
7 इंडोनेशियाई जमाती जेल से रिहा, जेल प्रशासन द्वारा सभी को उनके अधिवक्ता की सुपर्दिगी में दिया गया
Shiv Kumar Mishra
25 Sept 2020 7:02 PM IST
x
शशांक मिश्रा
मरकज़ निज़ामुद्दीन से लौटे 7 विदेशी जमातियों को जेल से रिहा कर दिया गया है. उनके विरुद्ध क्रोना संक्रमण फैलाने व वीसा नियमों का पालन न करने का आरोप था.
ये जमाती 21 अप्रैल को जेल भेजे गए. 16 विदेशियों सहित 30 जमातियों में सभी 14 भारतीयों की जमानत पूर्व में ही हो चुकी थी. न्यायालय के बन्द रहने के कारण 7 इंडोनेशियाई जमातियों को आज रिहा किया गया.
जेल मैन्युअल के अनुसार सभी विदेशियों को जेल प्रशासन द्वारा उनके अधिवक्ता एस ए नसीम की सुपुर्दगी में दिया गया. अधिवक्ता एस ए नसीम ने बताया कि ज़िला अदालत के लगातार बन्द रहते 24 अगस्त को इनकी जमानतें उच्च न्यायालय से स्वीकार की गई थी.ज़मानत दाखिल करने पर इन्हें जेल से रिहा किया गया. रिहाई के समय एलआईयू के अधिकारी भी मौजूद थे.
Next Story