प्रयागराज

ADG प्रेम प्रकाश ने विधायक को गाड़ी से उतारा और गाडी की सीज

Shiv Kumar Mishra
9 April 2021 3:49 PM IST
ADG प्रेम प्रकाश ने विधायक को गाड़ी से उतारा और गाडी की सीज
x

उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायकों के दिन अच्छे नहीं चल रहे है. जहाँ प्रयागराज ज़ोन में आज फिर एक और विधायक को पुलिस से आंना सामना करना पड़ा है. जहाँ बीते दिन प्रतापगढ़ में एक विधायक पूरा नंगा नाच करते नजर आये और उनकी पोल खुल गई. जबकि अबकी बार कौशाम्बी जिले के विधायक संजय गुप्ता शिकार हुए है.

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट रोड पर चल रही थी उसी दौरान चायल विधायक संजय गुप्ता की गाडी उनकी फ्लीट में घुस गई. चूँकि सीएम की फ्लीट में किसी भी गाडी को घुसने की अनुमति नहीं होती है. इससे पुलिस अधिकारीयों के होश उड़ गए. आनन फानन में एडीजी प्रेम प्रकाश ने उनकी गाडी को कब्जे में लेकर विधायक को गाडी से उतार दिया और गाडी को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया.

अधिकारीयों ने विधायक को पैदल सडक पर छोड़कर गाडी नजदीकी थाना दारागंज में भेज दी. सीएम की फ्लीट में जब चायल विधायक की गाडी घुसी तो अधिकारी हैरान रह गये.

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story