- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- मुक्त विश्वविद्यालय...
मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई सत्र की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सत्र जुलाई 2021-22 के लिए प्रवेश कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया। प्रवेश अनुभाग में आयोजित इस ऑनलाइन कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बी.ए. में प्रवेश लेने वाली प्रथम छात्रा का स्वागत किया।
कुलपति प्रोफ़ेसर सिंह ने कहा कि इस बार की प्रवेश प्रक्रिया को काफी सरलीकृत किया गया है। जिससे छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। प्रवेश प्रक्रिया एक साथ प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा मेरठ, नोएडा, झांसी, कानपुर, अयोध्या तथा आजमगढ़ क्षेत्रीय केंद्रों के अंतर्गत आने वाले 1300 अध्ययन केंद्रों में प्रारंभ हुई।
इस अवसर पर प्रवेश प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने कुलपति प्रोफ़ेसर सिंह का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में उपलब्ध 127 शैक्षिक कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश आज से प्रारंभ हो गया है। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार सिर्फ ऑनलाइन प्रवेश एवं शुल्क जमा किया जाएगा।
शशांक मिश्रा