- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- दंगाइयों के पोस्टर...
दंगाइयों के पोस्टर लगाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई 3 बजे तक टाली
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दंगाइयों के नाम सार्वजनिक करके उनके पोस्टर चौराहों पर चस्पा कर दिये गये है जिसको लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए आज सुबह सुनवाई की बात कही थी. अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक यह सुनवाई अब दोपहर तीन बजे के बाद होगी. कोर्ट ने यह आदेश सरकार के अनुरोध पर किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 'AAG ने कोर्ट में पक्ष रखते हुए बताया मौसम खराब होने के चलते AG साहब सुबह नहीं आ पा रहे. कृपया इस मामले की सुनवाई दोपहर तीन बजे तक टाल दी जाए. यह जानकारी सरकार की और से पक्ष रख रहे अधिवक्ता के के राय ने दी है.
#ब्रेकिंग
— Shashank Mishra (@Shashankjournal) March 8, 2020
दंगाइयों के पोस्टर लगाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई 3 बजे तक टाली
'AAG ने कोर्ट में पक्ष रखते हुए बताया मौसम खराब होने के चलते AG साहब सुबह नहीं आ पा रहे कृपया इस मामले की सुनवाई दोपहर तीन बजे तक टाल दी जाए':अधिवक्ता केके राय @SpecialCoverage#highcourt pic.twitter.com/UGrAaxoOfl