प्रयागराज

इलाहाबाद विश्वविद्यालय कुलपति ने निर्माणाधीन तिलक भवन का किया निरीक्षण ,वसंत पंचमी तक पुनर्निर्माण का दिया निर्देश

Special Coverage News
21 Dec 2018 4:43 PM GMT
इलाहाबाद विश्वविद्यालय कुलपति ने निर्माणाधीन तिलक भवन का किया निरीक्षण ,वसंत पंचमी तक पुनर्निर्माण का दिया निर्देश
x

शशांक मिश्रा

आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रतनलाल हांगलू ने तिलक भवन का दौरा किया और वहां हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। कुलपति के इस दौरे में रजिस्ट्रार, विश्वविद्यालय के चीफ इंजीनियर और कॉन्ट्रैक्टर भी उनके साथ थे। आपको बता दें कि एक समय विश्वविद्यालय में तिलक भवन का काफी महत्व था और यहां के सेमिनार हॉल में कई संगोष्ठीयाँ हुआ करती थी। इस सेमिनार हॉल से जुड़े हुए कई कमरे भी हैं जहां विश्वविद्यालय के शिक्षक अपने क्रियाकलाप करते थे और आपस में संवाद करते थे।





पर पिछले कुछ सालों से तिलक भवन काफी जर्जर हो गया था। जिसके निर्माण और मरम्मत का कार्य पिछले कई महीनों से चल रहा है। खंडहर में तब्दील हो चुके तिलक भवन के लिये विश्वविद्यालय प्रशासन काफी मेहनत से लगा हुआ है।आज कुलपति ने विश्वविद्यालय के चीफ इंजीनियर को निर्देश दिया कि वसंत पंचमी तक तिलक भवन का पुनर्निर्माण कर लिया जाए। इविवि PRO चितरंजन कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति विजयनगरम हॉल और तिलक भवन जैसी ऐतिहासिक महत्व की जर्जर हो चुकी इमारतों के पुनर्निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं।

Next Story