
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- इविवि महिला टेबल टेनिस...
प्रयागराज
इविवि महिला टेबल टेनिस टीम फाइनल में पहुंची ,43 विश्वविद्यालों की टीमों ने लिया है टूर्नामेंट में हिस्सा
Special Coverage News
25 Nov 2018 6:57 PM IST

x
शशांक मिश्रा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय टेबल टेनिस महिला टीम उत्तरी जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है! सेमी फाइनल में टीम ने गत वर्ष के विजेता पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला की टीम को हराया ।
फाइनल मैं अब इलाहाबाद की टीम दिल्ली यूनिवर्सिटी की टीम से भिड़ेगी। टीम का नेतृत्व आयुुशी सिंह कर रही है। यह टूर्नामेंट महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली में हो रहा है।
टीम की इस जीत पर विश्वविद्यालय के खेल निदेशक प्रो हर्ष कुमार ने खिलाडियों और टीम के कोच इबदुर रहमान व मोहम्मद साबिर को बधाई दी।इस टूर्नामेंट में देश के अलग अलग हिस्से से 43 विश्वविद्यालों की टीम भाग ले रही हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की गर्ल्स टीम कड़े मुकाबले ले बाद फाइनल तक पहुँची है।
Next Story