- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अटल आवासीय विद्यालय...
अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 05 फरवरी तक करें आवेदन
प्रयागराज मण्डल के जनपद प्रयागराज(कोराव) में अटल आवासीय विद्यालय में, जनपद कौशाम्बी के उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं कोविड-19 के दौरान निराश्रित हुए बच्चे तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत पात्र बच्चों के लिए शैक्षिक सत्र 2024-2025 के लिए कक्षा-06 के लिए उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक व 70 बालिका) तथा कक्षा-09 के लिए उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक व 70 बालिका पर अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी ने देते हुए बताया कि अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज की विशेषतायें यथा-13.07 एकड़ पर विश्वस्तरीय विद्यालय का निर्माण हुआ हैं। सीबीएसई पैटर्न पर गुणवत्तापरक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती हैं। विज्ञान प्रयोगशाला। बच्चों के खेल-कूद के लिए बृहद मैदान एवं खेल-कूद की सम्पूर्ण सुविधा। हरियाली से परिपूर्ण सम्पूर्ण विद्यालय कैम्पस तथा अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के लियें निःशुल्क छात्रावास एवं निःशुल्क भोजन आदि की सुविधा उपलब्ध है।
अटल आवासीय विद्यालय का संचालन मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति द्वारा किया जाता हैं। अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए बी0ओ0सी0डब्ल्यू0 बोर्ड में पंजीकृत ऐसे पात्र निर्माण श्रमिक,जिनका पंजीयन दिनांक 31.12.2020 के पूर्व हो तथा जिनका पंजीयन हुए 03 वर्ष या उससे अधिक की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुका हो, उनके प्रति परिवारों के अधिकतम 02 बच्चें पात्र होंगे तथा वे बच्चें जो कोविड काल में अनाथ हुए हैं व जिनका पंजीयन महिला एवं बाल विकास विभाग में हुआ है तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के बच्चें पात्र है।
विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश के लिए ऐसे बच्चे,जिनकी जन्मतिथि दिनांक 01.05.2012 से दिनांक 30.04.2014 के बीच हो तथा कक्षा 09 में प्रवेश के लिए जन्मतिथि दिनांक01.05.2009 से दिनांक 31.07.2011 के बीच हो, विद्यालय में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। आवेदन पत्र दिनांक 08.01.2024 से 05.02.2024 तक किया जा सकता हैं। आवेदन पत्र श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय, मंझनपुर कौशाम्बी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालयों तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से पूर्वान्हन 10 बजे से सायं 05 बजे तक निःशुल्क प्राप्त तथा आवेदन पत्र जमा किया जा सकता हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 25.02.2024 को किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने अपील की है कि सभी पात्र निर्माण श्रमिकों के बच्चों/अनाथ बच्चों का ज्यादा से ज्यादा आवेदन पत्र भरवाया जाय, ताकि अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश पाकर वे उच्च कोटि की शिक्षा ग्रहण कर सकें तथा अपना भविष्य उज्जवल बना सकें। प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी के मो0 नम्बर-8707330408 पर सम्पर्क किया जा सकता है।