- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- अतीक अहमद और अशरफ की...
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या? कैमरे के सामने मर्डर और फिर सरेंडर...तीनों कातिल अब पुलिस की गिरफ्त में, VIDEO वायरल
Atiq ahmed and ashraf ahmed Killed : प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज के बाहर हुई है. 13 अप्रैल को झांसी जिले के परीछा डैम के इलाके में अतीक के बेटे अदस और गुर्गे मोहम्मद गुलाम की पुलिस एनकाउंटर में मौत गई थी.
आज ही अतीक अहमद के बेटे असद को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया था. तीन लोगों ने लगाए जयश्री राम के नारे और मार दी गोली बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के बाहर तीन लोगों ने जयश्री राम के नारे लगाते हुए अतीक और उसके भाई अशरफ पर गोलियों की बरसात कर दी. दोनों को पुलिस की टीम मेडिकल कराकर वापस ला रही थी.
बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ को गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें पास के पुलिस थाने में ले जाया गया है. माना जा रहा है कि उन्हें धूमनगंज थाने ले जाया गया है.