प्रयागराज

अतीक-अशरफ को क्यों मारा, अब सच आएगा सामने? आरोपियों की पुलिस को मिली दिन की रिमांड, इन सवालों के जवाब तलाशेगी पुलिस?

Arun Mishra
19 April 2023 11:44 AM IST
अतीक-अशरफ को क्यों मारा, अब सच आएगा सामने? आरोपियों की पुलिस को मिली दिन की रिमांड, इन सवालों के जवाब तलाशेगी पुलिस?
x
अतीक-अशरफ को क्यों मारा, इस पूरी साजिश के पीछे कौन कौन है? कई सवालों के जवाब तलाशेगी यूपी पुलिस?

प्रयागराज : अतीक-अशरफ को क्यों मारा गया शायद अब ये सच आएगा क्यूंकि माफिया अतीक अहमद और अशरफ के तीनों हत्यारे लवलेश, सनी और अरुण की पुलिस को 4 दिन की रिमांड मिली है. अब SIT उनसे पूछताछ करेगी. अतीक-अशरफ को क्यों मारा, इस पूरी साजिश के पीछे कौन कौन है?... माना जा रहा है कि एसआईटी तीनों शूटरों से ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेगी, ताकि इस हत्याकांड का खुलासा हो सके.

सामने गैंगस्टर अतीक और अशरफ अहमद की पुलिस हिरासत में हत्या करने वाले तीन शूटरों को आज प्रयागराज में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने पुलिस को 4 दिन की रिमांड दे दी. पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी. अब पुलिस तीनों से पूछताछ करेगी.

पुलिस को इन आरोपियों के मोबाइल की तलाश है. इनसे यह पता करने की कोशिश की जाएगी की आखिरी वक्त में ये किन लोगों के संपर्क में थे.

प्रयागराज में कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर 15 अप्रैल की रात करीब साढ़े 10 बजे तीनों ने पुलिस सुरक्षा के बीच ताबड़तोड़ गोलियां मारकर अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी थी. इसके बाद तीनों ने सरेंडर कर दिया था.

तीनों पत्रकार बनकर पुलिस के काफिले के नजदीक पहुंचे और जैसे ही अतीक और उसके भाई अशरफ ने मीडिया से बात करना शुरू की, तीनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान करीब 18 राउंड गोलियां चलीं, जिनमें से 8 गोली अतीक अहमद को लगीं. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

इन सवालों के जवाब तलाशेगी पुलिस ?

1- अतीक-अशरफ को क्यों मारा?

2- इस पूरी साजिश के पीछे कौन?

3- हथियार कहां से मिले?

4- फंडिंग कहां से मिली?

5- हत्याकांड की प्लानिंग कैसे की?

6- दोहरे हत्याकांड की प्लानिंग में कौन कौन शामिल?

7- क्या सुपारी लेकर हत्या की?

8- तीनों एक दूसरे से कैसे मिले?

9- क्या तीनों एक दूसरे को पहले से जानते थे?

10- जिस बाइक से आए, वह कहां से मिली?

11- मीडिया का आई कार्ड और कैमरा कहां से लिया ?

12- बिना मोबाइल के कैसे एकजुट हुए ?

13- मारकर भागे क्यों नहीं?

14- क्या सिर्फ माफिया बनने के लिए की गई हत्या?

15- क्या पहले किसी माफिया के लिए काम किया?

Next Story