- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- प्रयागराज में स्नान के...
प्रयागराज में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, स्नान करते समय आरएएफ जवान उसके पुत्र, पुत्री पड़ोसी के लड़के डूब गये
BREAKING NEWS : प्रयागराज में स्नान के दौरान फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। फाफामऊ के गंगा घाट पर स्नान करते समय आरएएफ जवान उसके पुत्र, पुत्री पड़ोसी के लड़के डूब गये। इस की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। फिलहाल गोताखोर इन लोगों कि तलाश कर रहे है।
,रैपिड एक्शन फोर्स की 101 बटालियन के जवान उमेश कुमार आज सुबह अपने बेटे बेटी और पड़ोसी के साथ शिवकुटी इलाके में गंगा स्नान के लिए गए थे। सीआरपीएफ के जवान उमेश कुमार सहित चार लोग गंगा में डूब गए। बच्ची सहित सभी का शव बरामद कर लिए गए है। लगातार हो रही डूबने की घटनाएं यह गंभीर विषय है।
परिवार में चार लोगोकि मौत से कोहराम मचा हुआ है।
आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) जवान उमेश कुमार यादव (40), अपने बेटे विवेक राज (11), बेटी दीपशिखा (7) और पड़ोसी अभय सिंह के बेटे अभिनव (9) के साथ बुधवार सुबह गंगा में स्नान करने पहुंचे थे. स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण चारों नदी में डूब गए. उन्होंने बताया कि उमेश, विवेक दीपशिखा और अभिनव के शव बरामद कर लिए गए हैं। RAF जवान बिहार के लखीसराय के मूल निवासी थे और यहां फाफामऊ में रहते थे.